बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 12 जून को दस्तक दे सकता है़ एक तरह से यह अपने सामान्य समय पर होगा़ पूर्वी बिहार से बिहार में प्रवेश करने के साथ यह पूरे प्रदेश में फैलेगा़ आइएमडी ने मॉनसून के संबंध में एक पूर्वानुमान शुक्रवार को जारी किया है़
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक पिछले साल मॉनसून को पांच जून के आसपास बिहार में ऑन सेट होना था, लेकिन वह 12 जून के आसपास बिहार आया था़ बिहार के लिए यह एक अच्छी सूचना है कि इस बार मॉनसून समय पर दस्तक देगा़ आइएमडी की जानकारी के मुताबिक इस बार केरल में मॉनसून 31 मई को दस्तक देगा़ कम-से-कम एक दिन पहले या चार दिन देरी से भी इसकी दस्तक संभव है़
आइएमडी पटना के निदेशक विवेक सिन्हा ने बताया कि अरब सागर में चक्रवाती सिस्टम विकसित हो रहा है़ इसके प्रभाव की वजह मॉनसून एक दिन पहले भी केरल पहुंच सकता है़ यही वजह होगी कि वह देश के विभिन्न भागों में सामान्य समय पर दस्तक दे सकता है़
उम्मीद है कि बिहार में मॉनसून 12 जून तक दस्तक दे देगा़ इससे पहले आइएमडी ने अप्रैल में पूर्वानुमान जारी कर बताया था कि प्रदेश के कई जिलो में इस साल 20 से 25% बारिश कम होगी़ इसी संबंध में एक और रिपोर्ट 30 से 31 मई के बीच आयेगी. तब यह सुनिश्चित होगा कि इस साल बिहार में मॉनसून में कितनी बारिश होगी़
आज से बढ़ेगी गर्मी
आइएमडी पटना के मुताबिक पूर्वी बिहार को छोड़कर पूरे बिहार में शनिवार से गर्मी एक बार फिर बढ़ सकती है. अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि के आसार बने हुए हैं.