AddText 12 28 07.07.41

बिहार में नये साल 2021 में स्थायी, नियोजित और संविदा आधारित पदों पर लाखों की संख्या में नौकरी मिलनेवाली है। कई पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है, जो नए साल में पूरी कर ली जाएगी।

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

इसके लिए सरकार के विभागों और कार्यालयों में रिक्त पदों का ब्योरा जुटाया जा रहा है। नई सरकार के शपथ ग्रहण के साथ ही अधिकारियों को रिक्तियां जुटाने का टास्क सौंपा गया था।

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

शिक्षा और गृह में सबसे ज्यादा बहाली
फिलहाल करीब दो लाख पदों पर बहाली की प्रक्रिया जारी है। इनमें सिर्फ शिक्षा विभाग में ही सहायक प्राध्यापक और शिक्षक के डेढ़ लाख से ज्यादा पद हैं, जिनपर नियुक्तियां होनी है।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

शिक्षा विभाग 
प्रारंभिक शिक्षक: 94000
माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षक: 30020
सहायक प्रध्यापक: 4638
उत्क्रमित हाईस्कूल प्लस टू:33000 पदों पर बहाली आएगी

परिवहन विभाग
प्रवर्तन अवर निरीक्षक: 212
चलंत दस्ता सिपाही: 1381

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग 
वनों के क्षेत्र पदाधिकारी: 43 
वनपाल: 236

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक कॉलेज में शिक्षक: 3000, 
गैर शैक्षणिक पद: 5000

बिहार लोक सेवा आयोग की 64वीं, 65वीं व 66वीं के पद:1393
न्यायिक सेवा: 271

गृह विभाग
एसआई, सार्जेंट व सहायक जेल अधीक्षक: 2446
एसआई:1998  ’ सार्जेंट: 215
एएसआई स्टेनो:133
सिपाही:11880 (अंतिम चरण)
सिपाही: 8415 (बहाली प्रक्रिया शुरू)
होमगार्ड सिपाही: 551
चालक सिपाही: 98

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.