blank 3 13

इजराइल में जंग जैसे हालात के बीच जमकर हवाई हमले हो रहे हैं। इजराइल विरोधी संगठन हमास के कब्जे वाले गाजा से सोमवार से बुधवार के बीच 40 घंटों में 1000 से ज्यादा रॉकेट दागे गए। इजराइल ने आयरन डोम डिफेंस सिस्टम की वजह से अपनी ज्यादातर आबादी को इन हमलों से बचाए रखा है। जानिए, हमास और इजराइल किस तरह जंग लड़ रहे हैं…

सबसे पहले समझते हैं कि मामला क्या है
मिडिल ईस्ट के इस इलाके में यह संघर्ष कम से कम 100 साल से चला आ रहा है। यहां वेस्ट बैंक, गाजा पट्टी और गोलन हाइट्स जैसे इलाकों पर विवाद है। फिलिस्तीन इन इलाकों समेत पूर्वी यरुशलम पर दावा जताता है। वहीं, इजराइल यरुशलम से अपना दावा छोड़ने को राजी नहीं है।

ताजा विवाद रमजान के महीने से शुरू हुआ। यरुशलम में इजराइली पुलिस और फिलिस्तीनियों के बीच झड़प की खबरें आती रहीं। इसी बीच, इजराइल ने पूर्वी यरुशलम के शेख जर्राह से फिलिस्तीनी परिवारों को हटाने का काम शुरू किया। इसी के विरोध में यरुशलम की मस्जिद अल-अक्सा में रमजान के आखिरी जुमे पर हिंसक प्रदर्शन हुए। इसके बाद से हमास रॉकेट दागने लगा और जंग जैसे हालात बन गए।

फिलिस्तीन में सक्रिय दो चरमपंथी संगठन इजराइल के निशाने पर रहते हैं। पहला- राजनीतिक रूप से ताकतवर हमास। दूसरा- फिलिस्तीनी इस्लामिक जिहाद यानी PIJ। इनमें हमास सबसे प्रमुख है, जिसका गाजा पट्‌टी पर कब्जा है। ताजा विवाद में यही इजराइल पर रॉकेट से हमले कर रहा है।

इजराइल के बड़े शहर हमास की जद में
एक वक्त था, जब हमास और PIJ को ईरान जैसे देशों की मदद से या समंदर में तस्करी के जरिए हथियार मिलते थे। बीते कुछ सालों ने इन संगठनों ने रॉकेट खुद ही बनाने शुरू कर दिए। हमास के पास 100 से 160 किमी रेंज के रॉकेट हैं। इतनी रेंज तेल अवीव, बेन-गुरियन एयरपोर्ट और यरूशलम जैसे इजराइल के कई इलाकों को जद में लेने के लिए काफी है। इजराइल की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के पास J-80, M-75, फज्र-5 सेकंड जनरेशन M-75 रॉकेट हैं।

7 साल पहले के मुकाबले हमास की ताकत बढ़ चुकी है
इजराइल का मानना है कि हमास के पास 5 हजार से 6 हजार रॉकेट हो सकते हैं। हमास के पास 40 हजार लड़ाके भी हैं। वहीं, PIK के पास 9 हजार लड़ाके और 8 हजार शॉर्ट रेंज रॉकेट हैं। 2014 की जंग के वक्त हमास ने 50 दिनों में चार हजार से ज्यादा रॉकेट दागे थे। इन 50 दिनों में सिर्फ एक बार उसने एक दिन में 200 रॉकेट दागे। बाद में उसने यह संख्या कम कर दी थी।

इजराइली वेबसाइट द यरूशलम पोस्ट के मुताबिक, इस बार हालात अलग हैं। इस बार हमास ने हमलों के शुरुआती 5 मिनटों में 137 रॉकेट दाग दिए। अब तक उसकी तरफ से 1000 से ज्यादा रॉकेट दागे जा चुके हैं। जाहिर है कि उसकी ताकत बढ़ चुकी है। ज्यादातर रॉकेट वह तेल अवीव कॉरिडोर पर दाग रहा है।

साभार – dainik bhaskar

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.