blank 7 7

कोरोना वायरस दूसरा बिकराल रूप पूरी दुनिया पर कहर बरपा रहा है। आम से लेकर खास तक, हर कोई परेशान है। ऐसे में बॉलीवुड से लेकर साउथ के सुपरस्टार एक साथ मंच पर आकर लोगों से इस घातक महामारी से लड़ने के लिए, सतर्क और सुरक्षित रहने की अपील की है। 

एक्ट्रेस आलिया भट्ट, एक्टर अजय देवगन , साउथ एक्टर राम चरण ,जूनियर एनटीआर औऱ निर्देशक एसएस राजामौली ने एक वीडियो के जरिए जनता से अपना ख्याल रखने और वैक्सीन लगाने की बात कही है। यह वीडियो  हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और इंग्लिश में मैसेज शेयर किया गया है। इस वीडियो को RRR मूवी के ऑफिशियल ट्विटर सहित इन सभी कलाकारों ने अपने-अपने ऑफिशियल सोशल अकाउंट से शेयर किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

एकजूट होने के लिए दिया जोर

वीडियो संदेश में, RRR टीम ने कहा, ”कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है और जिसका असर देश पर भर पड़ रहा है। हमें इस महामारी से लड़ने के लिए एकजूट होकर काम करना पड़ेगा, जैसा कि हमने पिछले साल कोविड19 का सफलतापूर्वक मुकाबला किया था। एक बार फिर, एकजुट होने और फिर से लड़ने का समय आ गया है। कोविड के खिलाफ लड़ने के लिए मास्क और सैनिटाइज़र सबसे बड़े हथियार हैं। ”

मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील

RRR टीम आगे लोगों से अपील करते हुए कहा, ” मास्क पहने और अपने हाथ को अच्छे से धोएं ,सैनिटाइज़र लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, कोशिश करें बाहर कम निकले। घर पर रहें और सुरक्षित रहें। घर पर रहना बहुत जरूरी है। बहुत जरूरी होने पर ही बाहर कदम रखें।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.