blank 26 2

प्रधानमंत्री व्यय वंदन योजना (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शानदार पेंशन स्कीम योजना है। इस योजना के बारे में पत्रिका संवाददाता रामसुमिरन मिश्र ने जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी श्रीप्रकाश पांडेय से विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री व्यय वंदन स्कीम में एकमुश्त निवेश करने पर निवेशकों को 7.66 फीसदी का सालाना रिटर्न मिलता है। इस प्लान की अवधि 10 वर्ष है। इस स्कीम के तहत मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिलने का प्रावधान है।

Also read: Gold Silver Price Today: सोने के भाव में गिरावट, चांदी की बढ़ी कीमत

प्रधानमंत्री व्यय वंदन स्कीम (PMVVY) के तहत निवेशकों को न्यूनतम पेंशन 100 रुपए माह और 1200 रुपए सालाना होगी, वहीं अधिकतम पेंशन 9250 रुपए मंथली और अधिकतम 1 लाख 11 हजार रुपए सालाना होगी।

Also read: सस्ता हुआ सोना, चांदी 90 हजार के पार, जाने आपके शहर में क्या है रेट

तीन लाख जमा करने पर 23 हजार की पेंशन श्रीप्रकाश पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री व्यय पेंशन स्कीम के तहत अगर आप हर महीने 1000 की पेंशन चाहते हैं तो आपको कम से कम 1.62 लाख रुपए जमा करने होंगे। सालाना 12 हजार की पेंशन लेने के लिए आपको 1.56 लाख रुपए जमा करने होंगे। मंथली 9250 हजार रुपए की पेंशन चाहते हैं तो 15 लाख रुपए जमा करने होंगे और सालाना 1.11 लाख की पेंशन चाहते हैं तो 14.50 रुपए जमा करने होंगे। एक हजार निवेश करने पर मंथली 74 रुपए और 3 लाख जमा करने पर मंथली 1915 रुपए और वार्षिक 22980 रुपए की पेंशन मिलेगी।

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

आजीवन मिलती है पेंशन विकास अधिकारी श्री प्रकाश पांडेय ने बताया कि यह पेंशन स्कीम (Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana) लेने वाला निवेशक अगर 10 वर्ष तक जीवित रहता है तो उसे आजीवन पेंशन मिलती रहेगी, लेकिन अगर पॉलिसी अवधि में पेंशनर की मौत हो जाती है तो नॉमिनी को उस वक्त के ब्याज सहित पूरी जमाराशि वापस हो जाएगी।

Also read: बिहार, जसीडीह के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व रुट

तीन साल पूरा होने पर ले सकते हैं लोन विकास अधिकारी श्री पांडेय ने बताया कि LIC की इस पॉलिसी में लोन की भी सुविधा मिलती है। 3 साल पूरा होने पर लोन अमाउंट कुल जमा एमाउंट का 75 फीसदी हो सकता है। Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana की खास बातें – एकमुश्त निवेश की सुविधा – पेंशनर्स के लिए बेहतर स्कीम – सिर्फ 10 वर्ष लॉकिंग अवधि – 7.66 फीसदी वार्षिक ब्याज दर – मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना पेंशन की सुविधा

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.