blank 15 3

रेलवे ने बिहार, बंगाल, झारखंड की 16 और ट्रेनें कीं रद्द, घर से निकलने के पहले देख लें पूरी लिस्ट : भारतीय रेलवे ने 14 ट्रेनों को रद्द करने के बाद अब फिर 16 ट्रेनों को कैंसिल करने का फैसला किया है. हालांकि, ये 6 मई 2021 तक तय समय से चलती रहेंगी. ईस्‍टर्न रेलवे ने बताया कि इन्हें 7 मई 2021 से अगले आदेश तक के लिए रद्द किया जा रहा है.

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, कोरोना काल में पूर्व रेलवे की इन ट्रेनों को चला तो दिया गया, लेकिन उसमें कभी भी क्षमता के अनुसार यात्रियों ने सफर नहीं किया. वहीं, कोरोना की दूसरी लहर के कारण यात्रियों की संख्या पहले से भी कम हो गई है. लिहाजा, इन ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

रेलवे ने कहा है कि इन ट्रेनों के रद्द होने से संसाधनों और क्षमता का उपयोग दूसरी ट्रेनों के ऑपरेशन या मालगाड़ी का संचालन करने में किया जाएगा. पूर्व रेलवे ने बताया कि 7 मई से बिहार के भागलपुर से जमालपुर, क्यूल, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, फतुहा, पटना सिटी और पटना जंक्शन होते हुए दानापुर तक जाने वाली 03401 तथा 03402 स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. हालांकि, यह ट्रेन 6 मई तक निर्धारित समय पर चलेगी. आइए देखते हैं कि इसके अलावा और कौन सी ट्रेन रद्द की गई है.

ये ट्रेनें भी रहेंगी अगले आदेश तक रद्द
7 मई से हावड़ा से दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची तक चलने वाली 02019 और 02020 हावड़ा रांची स्पेशल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है.ट्रेन संख्‍या 03027 और 03028 हावड़ा आजिमगंज स्पेशल एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया है.
ट्रेन संख्‍या 03047, 03048 हावड़ा-रामपुरहाट एक्सप्रेस और 03117 व 03118 कोलकाता-लालगोला एक्सप्रेस भी अगले आदेश तक रद्द रहेगी.
कोलकाता के पास हल्दिया से आसनसोल के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03502 और 03501 को भी कैंसिल किया गया है. यह ट्रेन पश्चिम बंगाल के शिल्पांचल को समुद्रतटीय शहर हल्दिया से जोड़ती है.
सियालदह से रामपुरहाट के बीच चलने वाली स्‍पेशल ट्रेन संख्‍या 03187 और 03188 को भी रद्द कर दिया गया है. ये सभी ट्रेनें 7 मई 2021 से रद्द की गई हैं, जबकि 6 मई तक पहले की तरह ही चलती रहेंगी.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.