अंतरिक्ष में अपनी उपस्थिति को और अधिक मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ते हुए चीन ने पिछले सप्ताह अपने स्पेस स्टेशन को बनाने के लिए पहला मॉड्यूल लॉंच किया था। लेकिन अब यही दुनिया के लिए एत खतरा बना गया है।

दरअसल, चीन का लॉन्ग मार्च 5b रॉकेट (Long March 5b rocket) बेकाबू होकर पृथ्वी के चक्कर काट रहा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह अनियंत्रित रॉकेट आने वाले कुछ दिनों में धरती पर गिर सकता है। यदि ऐसा होता है तो भारी नुकसान की संभावना है।

बता दें कि ये चीन के लॉन्ग मार्च 5b रॉकेट का कोर स्टेज है, जिसका वजन 21 टन है। इस कोर स्टेज के जरिए ही रॉकेट को सपोर्ट दिया जाता है। तय कार्यक्रम के अनुसार, इस लॉन्ग मार्च 5b रॉकेट के कोर स्टेज को समुद्र में बनाए गए जगह पर गिरना था, लेकिन अब यह अनियंत्रित हो कर पृथ्वी के चक्कर काटने लगा है।

स्पेसन्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के इस रॉकेट का हिस्सा आने वाले कुछ दिनों में धरती पर गिर सकता है। पृथ्वी का चक्कर लगाने वाली वस्तुओं को ट्रैक करने वाले एस्ट्रोनोमर जॉनथन मैकडॉवल ने एक बयान में कहा कि इस तरह से इसे (रॉकेट) बेकाबू होकर धरती पर प्रवेश नहीं करने दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 1990 के बाद से 10 टन से अधिक किसी भी वस्तु को दोबारा पृथ्वी में प्रवेश होने के लिए ऑर्बिट में नहीं छोड़ा जाता है।

आपको बता दें कि बीजिंग के तियानहे मॉड्यूल को लॉंग मार्च 5बी रॉकेट द्वारा कक्षा में ले जाया गया, जिसे सफलतापूर्वक अलग कर दिया गया। अब अमरीकी सैन्य राडार ने हर 90 मिनट में पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए लगभग सात किलोमीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से 30 मीटर लंबे रॉकेट को ट्रैक किया है।

स्पेसन्यूज के अनुसार, वर्तमान माप के तहत ये संकेत मिलता है कि रॉकेट उत्तरी गोलार्ध में न्यूयॉर्क से वेलिंगटन, न्यूजीलैंड तक दक्षिणी गोलार्ध के वायुमंडल में कहीं भी फिर से प्रवेश कर सकता है। हालांकि यह सबसे अधिक संभावना है कि मलबा समुद्र में गिरेगा। इससे पहले पिछले पिछले साल मई में एक लॉन्ग मार्च 5B रॉकेट लॉन्च भी अनियंत्रित री-एंट्री का शिकार हुआ था।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.