20210107 102101

2012 में UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करने वाली कोमल गनात्रा गुजरात से एक मात्र चयनित महिला उम्मीदवार थी।

Also read: आज कम दामों पर सोना-चांदी खरीदने का बढ़िया मौका, जाने ताजा रेट

परन्तु उनका यह सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा। एक असफल विवाहित जीवन और समाज के तानों को नज़रअंदाज़ कर कोमल ने अपने आप को सशक्त करने का फैसला लिया और 2012 में चौथे प्रयास में IRS अफसर बनी।

Also read: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी ट्रेन, जाने रुट

उनकी कहानी हर महिला के लिए एक प्रेरणा है और प्रत्येक महिला को जीवन में अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए प्रेरित करती है।

Also read: Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट, जाने आपके शहर में क्या है रेट

गुजरात की रहने वाली हैं कोमल
कोमल अपने माता पिता और २ छोटे भाइयों के साथ गुजरात में रहती थी। उनके पिता एक शिक्षक हैं और माता जी गृहणी हैं।

Also read: बिहार से दिल्ली के लिए चल रही स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व रुट

कोमल का कहना है कि उनके पिता हमेशा ही उन्हें जीवन में कुछ करने के लिए प्रोत्साहित करते थे। वह कोमल को एक IAS अफसर बनाना चाहते थे। कोमल बचपन से ही पढ़ाई में काफी होनहार थी।

2008 में हुई शादी
कोमल की 26 साल की उम्र में न्यूज़ीलैण्ड के एक NRI से शादी हो गई।

उस समय कोमल UPSC के साथ साथ स्टेट PCS की तैयारी भी कर रहीं थी और उनका गुजरात सिविल सेवा का मेंस क्वालीफाई हो चुका था।

परन्तु उनके पति ने उन्हें इंटरव्यू में उपस्थित नहीं होने दिया। शादी के 15 दिन बाद ही कोमल के पति न्यूज़ीलैण्ड वापस चले गए और फिर लौट कर वापस नहीं आये।

कोमल की लगातार कोशिशों के बावजूद वह कभी अपने पति से दोबारा बात नहीं कर पाई।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.