blank 19 12

असम में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी या फिर कांग्रेस कुछ कमाल करेगी, इसका आधिकारिक ऐलान तो 2 मई के नतीजे के बाद ही होगा, मगर आज के एग्जिट पोल ने एक अनुमानन बता दिया है कि राज्य में एक बार फिर से भाजपी की सरकार बन सकती है। एग्जिट पोल के अनुमान में बताया जा रहा है कि असम में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन सकती है।

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

पूर्वोत्तर के सबसे बड़े राज्य असम में विधानसभा चुनाव में कुल 126 सीटों पर तीन चरणों में चुनाव हुए थे।असम चुनाव में सत्ताधारी बीजेपी गठबंधन और कांग्रेस गठबंधन के बीच कड़ा मुकाबला है। हालांकि, अब मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है, इसकी तस्वीर दिखने लगी है। यहां बताना जरूरी है कि एग्जिट पोल महज एक अनुमान हैं, इसकी सटीकता की कोई पुष्टि नहीं कर सकता।

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

तो चलिए जानते हैं असम के एग्जिट पोल क्या इशारे कर रहे?

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

– इंडिया टुडे- एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

भाजपा गठबंधन-75 से 80 सीटें (48 फीसदी वोट प्रतिशत)
कांग्रेस गठबंधन-40 से 45 सीटें (40 फीसदी वोट प्रतिशत)
अन्य- 1 से 4 सीटें (12 फीसदी वोट प्रतिशत)

रिपबल्कि- सीएनएक्स एग्जिट पोल
भाजपा गठबंधन- 74 से 84 सीटें
कांग्रेस गठबंधन- 40 से 50 सीटें
अन्य- 1 से तीन सीटें

न्यूज 24 – टुडेज चाणक्य एग्जिट पोल ( इस पोल में कांटे की टक्कर दिख रही है।
भाजपा गठबंधन- 61 से 79 सीटें
कांग्रेस गठबंधन- 47 से 65
अन्य- 03

असम में हुए तीन चरणों में चुनाव 
असम में विधानसभा चुनाव 3 चरणों में पूरे हुए। राज्य की 126 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च, 1 अप्रैल और 6 अप्रैल को तीन चरणों में चुनाव पूरे हुए। चुनाव के नतीजे 2 मई को आएंगे।

एग्जिट पोल की टाइमिंग पर चुनाव आयोग सख्त
दरअसल, 24 मार्च को जारी किए गए एक नोटिफिकेशन में चुनाव आयोग ने कहा था कि 27 मार्च 2021 शनिवार शाम 7 बजे से 29 अप्रैल 2021 गुरुवार को शाम 7:30 बजे तक एग्जिट पोल का प्रसारण या प्रकाशित नहीं किया जा सकता है। यानी इस समय के बाद ही कोई भी टीवी चैनल या एजेंसी एग्जिट पोल का प्रसारण कर सकते हैं। 

कौन कितनी सीटों पर लड़ा चुनाव
भाजपा- 92
असम गण परिषद- 26
यूपीपी- 8
कांग्रेस- 94
AIUDF-14
बीपीएफ- 12
सीपीआई(एम)-2
राजद-1
एजीएम-1
सीपीआई (एम-एल)-1

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.