blank 39 5

आईपीएल के 4 बड़े कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा और ऑयन मॉर्गन पर बैन का खतरा मंडरा रहा है, इन पर आईपीएल के इस सीजन में एक मैच का बैन लग सकता है, दरअसल चारों कप्तानों पर स्लो ओवर रेट के लिये 12-12 लाख रुपयों का जुर्माना लगा है, अब अगर चारों कप्तानों में से कोई भी गलती को दो से ज्यादा बार करता है, तो उस पर एक मैच का बैन लग सकता है, आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पर सीएसके के खिलाफ मुकाबले में जुर्मांना लगाया गया है।

चेन्नई के कप्तान धोनी और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तथा केकेआर के कप्तान ऑयन मॉर्गन पर चेन्नई के खिलाफ स्लो ओवर रेट के लिये जुर्माना लगाया गया था,

Rohit-Sharma

अब चारों ही कप्तानों को संभलकर आईपीएल में आगे का सफर तय करना होगा।

पहले था ये नियम
दरअसल बीसीसीआई ने नियम बनाया है कि अब हर टीम को 90 मिनट में अपने पूरे 20 ओवर फेंकने होंगे, इससे पहले नियम था कि 20वां ओवर 90 मिनट में शुरु किया जाए, 

virat Kohli

लेकिन अब डेढ घंटे के भीतर हर हाल में निर्धारित 20 ओवर खत्म करने होंगे, 90 मिनट में टीमों को ढाई-ढाई मिनट के दो टाइम आउट मिलेंगे, मतलब टीमों को 85 मिनट में कुल 20 ओवर फेंकने होंगे, इस हिसाब से एक घंटे में हर टीम को 14.11 ओवर फेंकने होंगे।

बैन का खतरा
अगर धोनी ऐसी गलती फिर से दोहराते हैं, तो उन पर बैन का खतरा मंडरा सकता है, आईपीएल के कोर्ड ऑफ कंडक्ट के मुताबिक पहली बार नियम का उल्लंघन करने का मतलब 12 लाख रुपये का जुर्माना है, 

ms dhoni

और यदि ये गलती अगले दो मैचों में फिर से होती है, तो कप्तान को क़ड़ी सजा का सामना करना पड़ सकता है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.