blank 3 14

भारतीय बाजार में युवाओं के बीच परफॉर्मेंस बाइक्स की डिमांड हमेशा से देखने को मिलती है। लेकिन उंची कीमत और टाइट बजट के चलते ज्यादातर लोग इन बाइक्स की सवारी का मजा नहीं ले पाते हैं। यदि आपके साथ भी ऐसा ही है तो ये आपके लिए शानदार मौका है। इटैलियन बाइक निर्माता कंपनी Benelli अपनी मशहूर बाइक Inperiale 400 पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है। इस बाइक को आप आसान किस्तों में घर ला सकते हैं। 


खास रेट्रो लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये बाइक सीधे तौर पर भारतीय बजार में Royal Enfield की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 को टक्कर देती है। Benelli ने बीते साल अपनी इस बाइक को नए BS6 मानक के अनुसार अपडेट किया था। अब इस बाइक की कीमत 1.99 लाख रुपये हो गई है जो कि पिछले BS4 मॉडल के मुकाबले तकरीबन 20,000 रुपये ज्यादा है। आप इस बाइक को महज 6,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।

कंपनी ने इस बाइक में 374cc की क्षमता का फ्यूल इंजेक्टेड सिंगल सिलिंडर इंजन प्रयोग किया है जो कि 21PS की पावर और 29Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक को कम्पलीट रेट्रो लुक और डिजाइन दिया है। इसमें हाइलोजन हेडलैंप और बल्ब टाइप टेल लैंप्स इंडिकेटर्स दिए गए हैं। इसमें ट्विन पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। 


मिलते हैं ये फीचर्स: इसमें टेलेस्कोपिक फॉर्क और डुअल शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन सेट अप दिया गया है। इसके फ्रंट में 19 इंच और पिछले हिस्से में 18 इंच का व्हील और ट्यूब टाइप टायर दिया गया है। फ्रंट में 300mm का डिस्क और पिछले हिस्से में 240mm का डिस्क ब्रेक के साथ डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया गया है। इस बाइक का कुल वजन 205 किलोग्राम है। 


क्या है ऑफर: कंपनी द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए विज्ञापन के अनुसार Benelli की इस बाइक पर आकर्षक फाइनेंस ऑफर दिया जा रहा है। इस बाइक की खरीद पर ग्राहक को पूरे 85 प्रतिशत की फंडिंग दी जा रही है, इसके अलावां मासिक किस्त के तौर पर आपको महज 4,999 रुपये देने होंगे। इस बाइक को आप महज 6,000 रुपये देकर बुक भी करा सकते हैं, फाइनेंस के बारे में पूरी जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क जरूर करें।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.