blank 16 7

बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गया जिले में लोगों ने एक सराहनीय कदम उठाया है. लोगों ने खुद हो दो दिन के लिए लॉकडाउन का एलान कर दिया है. छोटी-बड़ी सारी दुकानें पूर्ण रूप से बंद कर दी गई हैं. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. लोग अपने-अपने घरों में बंद हैं.

Also read: बिहार के लिए लोगो के लिए अच्छी खबर, इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क

गया जिले के  परैया प्रखंड दुकानदार और ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते हुए चेन को तोड़ने के लिए स्वेक्षा से दो दिन का लॉकडाउन लगाया है. प्रखंड के सभी दुकान और बाजार को बंद कर दिया गया है. दो दिनों के बाद भी अगर कोरोना मरीजों की संख्या कम नहीं होगी तो ग्रामीणों ने कहा है कि लॉकडाउन की अवधि को वे आगे भी बढ़ा सकते हैं. ताकि संक्रमण की चेन टूटे.

Also read: Train News: नई दिल्ली व पुणे के लिए इन शहरों से चलेंगी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट

NewsDeatilsa294f6cc4c9b40cfa91a6f7110df41cc1619166210650

गया के परैया प्रखंड में लगे पूर्ण लॉकडाउन में जिला प्रसाशन का कोई भी आदेश नही है. यह बंदी ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते देख कर अपने स्वेक्षा से प्रखंड के ग्रामीण और व्यवसाय के लोगों ने किया है. ग्रामीणों  ने बताया की पिछले एक सप्ताह से परैया प्रखंड में कोरोना का 160 मामला आ चूका है और 6 लोगो की मृत्यु हो चुकी है. तब हमलोग व्यवसाय लोगो ने एक कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सारे व्यवसाय मिलकर दो दिनों का स्वेक्षा से लॉक डाउन का घोषणा किया है.  यही हालत बनी रही तो परैया चीन का वुहान न बन जाये क्योंकि 6 दिनों में 6 लोगो की मृत्यु हो चुकी है.

Also read: Bihar Weather: बिहार में एकाएक बदला मौसम, जाने कहां गिरे ओले

NewsDeatils3974ffc565704384a49727fada6587aa1619166232128

ग्रामीणों ने आगे बताया कि परैया प्रखंड में हमलोग सभी लोग सरकार के द्वारा कोरोना को लेकर जो गाइड लाइन दिया गया है. उसको पालन करे और सभी लोगो में भय है. यही हाल रहा तो यह लॉक डाउन की अवधि और भी बढ़ा सकते है.  हमलोग यहां तो जाँच में 160 लोग संक्रमित पाये गये है और कितना लोग बिना जाँच कराये घूम रहे है. इसलिए यह कदम सभी लोग मिलकर उठाये है. 

Also read: Bihar Weather Today: आज कैसा रहेगा बिहार का मौसम?, पटना, गया समेत इन जिलों को लेकर अलर्ट जारी

NewsDeatils50aeade4baf0443b8c36727725fec0841619166279320

परैया थाना के थाना प्रभारी फहीम आजाद खान ने बताया कि परैया थाना क्षेत्र में कोरोना का संक्रमण बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है. कई लोगों की इससे मृत्यु भी हो चुकी है. बाजार के लोगों ने यह निर्णय लिया है कि दो दिनों के लिए बाजार बंद कर दिया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.