कोरोना महामारी ने देश में हाहाकार मचा रखा है. एक तरफ जहां अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी है तो वहीं इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ रहे हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने अब खुद कमान संभाल ली है.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि वे आज कोरोना वायरस से बिगड़ती स्थितियों पर मीटिंग लेंगे.
प्रधानमंत्री के ट्वीट के अनुसार, सुबह 9 बजे कोरोना के ऊपर एक इंटरनल मीटिंग लेंगे. इसके बाद दस बजे वे कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कोरोना की स्थिति पर मीटिंग करेंगे.
इसके बाद वे 12:30 मिनट पर देश के बड़े-बड़े ऑक्सीजन उत्पादकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा करेंगे और ऑक्सीजन उत्पादन बढ़ाने के उपायों पर बात करेंगे.