blank 27 9

ब‍िहार के अस्पतालों का सच लगातार सामने आ रहा है. इस बार आईजीआईएमएस से मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक कार्यकर्ता ने वीडियो बनाया है. जेडीयू कार्यकर्ता बतौर मरीज गुस्से में बोलते हुए कह रहा है क‍ि ‘नीतीश जी आपके अफसर आपको डुबा देंगे’. अस्पताल की व्यवस्था सुधारिए नहीं तो दुर्भाग्यपूर्ण होगा. दुर्दशा सुधारिए नहीं तो आप कहीं के नहीं रह जाएंगे.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

वीडियो में जेडीयू कार्यकर्ता अवधेश लाल चीख-चीख कर बता रहे हैं कि 20 अप्रैल की सुबह 8.30 बजे से लेकर 10.30 बजे तक लाइन में लगे रहने के बावजूद RTPCR (कोरोना) जांच के लिए पर्चा नहीं बनाया गया. गुस्से में उन्होंने अपना फॉर्म और रुपया वापस ले लिया.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

अवधेश लाल ने कहा क‍ि वह दरभंगा में जेडीयू जिला कार्यकारिणी के सदस्य हैं. मधुबनी में पड़ने वाली विस्फी विधानसभा के प्रभारी भी हैं. पार्टी के अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ में प्रदेश महासचिव रह चुके हैं.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

उन्‍होंने कहा क‍ि पार्टी के कार्यकर्ता ट्रेनिंग कार्यक्रम में बताया जाता है कि सरकार की योजनाओं से लोगों को अवगत कराइए. किसी का काम नहीं हो रहा है तो DM-SP से मिलकर करवाएं, लेकिन जब कार्यकर्ता की ही कोरोना जांच नहीं होती है तो हम दूसरे लोगों की क्या मदद करेंगे. किस मुंह से सरकार के बारे में बताएंगे. गुस्से में अवधेश कहते हैं कि ‘नीतीश जी के हाथ से सत्ता निकल गई है, जो बची-कुची है वह भी निकल जाएगी.’

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

input – News18

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.