बिहार में सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए आ गया है शानदार मौका. दरअसल, बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पदों के लिए नोटफिकेशन जारी किया है. जो लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए अफसर बनने का ये एक सुनहरा अवसर है. 

बिहार लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर के पदों को भरने के लिए 17 अप्रैल से शुरू होकर15 मई तक आवेदन मांगा है. विभाग ने 138 खाली पदों के लिए वैकेंसी जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बीपीएससी विभाग के आधिकारिक वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in पर विजिट कर आवेदन कर सकते है.

पद का नाम : असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर

शैक्षणिक योग्यता : उम्मीदवारों को इकोनॉमिक्स, कॉमर्स, मैथेमेटिक्स, स्टेटिक्स में स्नातक या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सीए, सीएस, या एमबीए की डिग्री हासिल की हो।

आयु सीमा : 01.08.2020 के आधार पर आयु की गणना की जा रही जिसमें उम्मीदवारों की आयु सीमा 21 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए। वहीं आरक्षित वर्ग और महिला वर्ग के उम्मीदवार 40 वर्ष तक आवेदन कर सकती हैं। 

आवेदन शुल्क : General, OBC, EWS और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को 600 रुपये तक के आवेदन शुल्क लगेंगे। वहीं बिहार के एससी/एसटी और विकलांगों को 150 रूपए तक के आवेदन शुल्क देने होंगे।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.