blank 8 7

देश में कोरोना से स्थिति कितनी भयावह है, इस बात का अंदाजा आप केंद्रीय मंत्री के एक ट्वीट से लगा सकते हैं. जी हां, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में साथ काम करने वाले पूर्व सेनाध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह की एक ट्वीट से हड़कंप मच गया है. केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने डीएम को टैग कर लिखा है कि “प्लीज़ हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है. अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.”

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्विटर के जरिए डीएम से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने ट्विटर पर एक ट्वीट कर लिखा है कि “गाजियाबाद डीएम, प्लीज इसे देखिये. प्लीज़ हमारी हेल्प करे मेरे भाई को कोरोना ईलाज के लिए बेड की आवश्यकता है. अभी गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है.” इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के डीएम के अलावा सीएम योगी के सूचना सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी, नोएडा के विधायक पंकज सिंह को भी टैग किया. हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

NewsDeatils1d5487cf5e784ef99fe9a8a07b2fc7a21618739841043

इस ट्वीट से हड़कंप मचने के बाद केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने कुछ ही देर में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया और स्पष्टीकरण में लिखा कि उन्होंने डीएम को किसी अन्य व्यक्ति की मदद के लिए गुहार लगाई थी. यह डीएम को किया फॉर्वर्ड ट्वीट था और इसमें लिखा था कि कृपया इसे देखें. यानि कि किसी अन्य शख्स की बात को उन्होंने कट, कॉपी और पेस्ट किया था. उन्होंने बताया कि बिस्तर की जरूरतों को डीएम और सीएमओ द्वारा हल किया गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.