Site icon APANABIHAR

गरीब बच्चे पढ़ सकें इसलिए SHO ने थाने में ही खोल दी लाइब्रेरी

blank 30 5

एक पुलिस ऑफिसर ने सारी चीजों को ध्यान में रखते हुए अपने थाने में पुस्तकालय खोला है, ताकि गरीब बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने में थोड़ी मदद मिल सके।

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

राजेश कुमार का परिचय

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

वह पुलिस SHO हैं, राजेश कुमार (Rajesh kumar), जो दिल्ली के R. K पुरम पुलिस स्टेशन में कार्यरत हैं। उन्होंने थाने के अंदर सिर्फ पुस्तकालय ही नहीं बल्कि अपने साथियों को प्रेरित भी किया है कि वह उन बच्चों को पढ़ाएं।

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

यहां है वाई-फाई का भी इंतज़ाम

अब सभी बच्चे यहां आते हैं और थाने के पुस्तकालय में पढ़ाई करते हैं और सभी चीज़ों का लाभ भी उठाते हैं। जानकारी के अनुसार वहां लगभग 2300 पुस्तक, 19 सौ पत्रिकाएं और वाई-फाई की व्यवस्था भी है। SHO द्वारा किये गये इस पहल की तारीफ़ आजकल सोशल मीडिया पर भी बहुत हो रही है।

तारीफ़ में लोगों ने क्या-क्या कहा?

Shivani Vashistha ने टिप्पणी में लिखा “बहुत ही नेक कार्य”, Musab Khan ने टिप्पणी की “दुनिया ऐसे ही लोगों के दम पर चल रही है, जबरदस्त जिंदाबाद इंस्पेक्टर साहब।” Mad Monk ने लिखा “कपड़े तो मौसम के साथ बदलते रहेंगे, लेकिन खाकी नहीं बदलेगी।” ऐसे ही एक शख़्स ने लिखा “काश, हरियाणा के गांव में भी ऐसा पुस्तकालय कोई खोल दे।”

Exit mobile version