blank 50

कोरोना वायरस संक्रमण के बेहद भयावह रूप लेने के कारण बोर्ड और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं रद्द और स्थगित की जा रही हैं. इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की सारी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं. उधर केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (NEET) को स्थगित कर दिया है.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजय कुमार ने बताया कि 16 अप्रैल से होने वाली सभी सैद्धांतिक और प्रायोगिक परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. कोरोना की भयावह स्थिति को देखते हुए विश्वविधालय प्रबंधन ने यह बड़ा निर्णय लिया है. स्थगित की गईं परीक्षाओं का शेड्यूल बाद में जारी किया जायेगा

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिस में लिखा गया है कि “वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और उससे संक्रमित यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों को ध्यान में रखते हुए नालन्दा खुला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ हनुमान प्रसाद पाण्डेय ने एहतियातन तत्काल प्रभाव से पहले से निर्धारित और आगामी परीक्षाओं को स्थगित करने का आदेश दिया है.”

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

“कोरोना वायरस के प्रकोप के सामान्य होने पर संशोधित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होने वाली परीक्षाओं के संबंध में जानकारी नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in और नोटिस बोर्ड पर दर्ज की जाएगी. इसके अलावा परीक्षार्थियों को दैनिक समाचार पत्र और एसएमएस के माध्यम से भी सूचना दी जाएगी.

NewsDeatilsc360f3a82bf54854a5b7c20180664eb91618497046618

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.