बिहार में कोरोना से स्थिति भयावह होती जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़ा हो रहे हैं. इस बीच दरभंगा जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे. दरअसल बिहार के बड़े सरकारी अस्पतालों में से एक डीएमसीएच में एक व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जिसकी मौत हो गई. मौत के बाद उसकी डेड बॉडी को हॉस्पिटल के बाहर कचरे में फेंक दिया गया, जिसे बाद में कुत्ते नोंचने लगे.
मानवता को शर्मशार करने वाली इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ़ तौर पर देखा जा रहा है कि एक शख्स की लाश को कूड़े-कचरे के ढेर में हॉस्पिटल के बाहर फेंका गया है. जिसके अस्स्पास आवारा कुत्ते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि कुत्ते सूअर और अन्य आवारा पशु उसकी लाश को नोंच रहे थे. तभी वहां मौजूद लोगों ने उन्हें मारकर भगाया
स्थानीय व्यक्ति का कहना था कि “हम 2 से 3 घंटा पहले बेता ओपी के बड़ा बाबू को फोन किए. लेकिन अभी तक वे यहां नहीं आए. इसके अलावा कैदी वार्ड मौजूद पुलिस और डीएमसीएच प्रशासन को भी इसकी सूचना दी लेकिन इस लावारिस शव का कोई सुधि लेने वाला नहीं है. आखिर कहीं ना कहीं यह संदेश मानवता की ओर जाता है, जो एक शर्मसार करने वाली बात है. स्थानीय लोग उस लावारिस शव का सुरक्षा करने में लगे हैं तो वहीं स्थानीय प्रशासन इसकी सुधि नहीं ले रहा है. जिससे स्थानीय लोग नाराज दिखे.”