Site icon APANABIHAR

जज्बे को सलाम! गांव में पानी की समस्या थी, महिलाओं ने निकाला हल, खुद जमीन खोदकर बना दिया तालाब

blank 38 2

यूपी में बरेली के गरेम गांव की महिलाओं की कहानी कुछ ऐसी है. गांव में पानी की किल्लत को देखते हुए यहां की महिलाओं ने खुद तालाब खोदकर एक मिसाल कायम की है. खास बात यह कि गांव के रोजगार मित्र ने गांव की महिलाओं को खेती, दुकान व सिलाई कढ़ाई समेत अन्य कार्यों में मदद की पेशकश की थी. मगर महिलाओं ने तालाब की खोदाई का काम चुना.

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

महिलाओं ने रोजगार मित्र से कहा कि गर्मी का मौसम आने वाला है. ऐसे में गांव में तालाब का होना जरूरी है. यही कारण है कि हम तालाब की खोदाई का काम करना चाहते हैं. इसके बाद गरेम गांव में तालाब के लिए जमीन का चुनाव किया गया और तालाब की खोदाई का काम शुरू हुआ, जिसमें गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर काम किया. 30-35 महिलाओं का समूह अंतत: कड़ी मेहनत के बाद तालाब तैयार करने में सफल रहा.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस तालाब की देख-रेख और संरक्षण का जिम्मा भी महिलाओं ने अपने कंधों पर लिया है. बस अब सबको बारिश का इंतजार है, ताकि गर्मी में पानी की दिक्कत न हो. 

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट
Exit mobile version