Site icon APANABIHAR

न वो जात-पात देखती है, न दस्तूर: हर दिन हज़ारों भूखे लोगों का पेट भरती है बंग्ला साहिब की रसोई

कोरोना के कारण जहां लोग अपने घरों में बंद हैं, वहीं दिल्ली के बांग्ला साहिब गुरुद्वारा अभी भी लोगों की सेवा में लगा हुआ है. दिल्ली की गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमिटी ने किचन की क्षमता बढ़ाते हुए लगभग 40,000 के खाने का इंतज़ाम शुरू किया है. गुरुद्वारा बांग्ला साहिब के इंचार्ज हरबीर सिंह और उनके लोग दिन भर में लगभग 40,000 लोगों की भूख मिटा रहे हैं.

Also read: सोने के भाव में आई कमी, चांदी के भाव बरकरार, जाने 24 कैरेट सोने का रेट

दिन भर यहां 40 लोग खाना बनाते हैं और बाकी 20 लोग इसे बांटने का काम करते हैं. सिख हमेशा से अपने सेवा भाव और परोपकार के लिए जाने जाते हैं और हर आपदा में वो लोगों की मदद के लिए पहुंचे हैं. कोरोना के दौरान भी कठिनाई झेलते हुए ये गुरुद्वारा लोगों के लिए काम कर रहा है.

Also read: बिहार में सस्ता हुआ पेट्रोल, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

ये तस्वीरें हैं दिल्ली के गुरुद्वारा बांग्ला साहिब के किचन की जो हर दिन कई हज़ार ग़रीब लोगों का पेट भरता है: 

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

1. 

Also read: रांची में सस्ता हुआ सोना, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

2. 

3.

4.

5.

6. 

7.

8.

9.

10.

11.

Exit mobile version