मुजफ्फरपुर – मोतीपुर के दामोदरपुर मुरारपुर में हल्दी राम (Haldiram) कंपनी का मेगा फूड प्रोजेक्ट लगेगा। कंपनी के मालिक प्रभुशंकर अग्रवाल और प्रतिनिधि मनीष कुमार ने विधायक डॉ. अरुण कुमार सिंह के साथ भूमि का मुआयना करने के बाद सहमति दे दी। मौके पर मौजूद बियाडा के एडीओ अजय कृष्ण सिंह के सामने ही बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से बात कर भूमि पसंद होने की हामी भर दी।

इससे अब दामोदरपुर मुरारपुर की 78 एकड़ भूमि में मेगा फूड प्रोजेक्ट लगने का रास्ता साफ हो गया है। जानकारी के अनुसार हल्दीराम कंपनी के मालिक प्रभुशंकर अग्रावाल भूमि मुआयना के लिए मोतीपुर आनेवाले थे। उम्मीद जताई जा रही थी कि वे महमदपुर बलमी चौक के नजदीक पंचरूखी गांव स्थित बियाडा की भूमि का अवलोकन करेंगे, लेकिन वे वहां न रुककर सीधे मुरारपुर पहुंचे।

मुरारपुर में कई भूमि का उन्होंने अवलोकन किया। बाद में उन्होंने मुरारपुर तिरहुत मुख्य नहर से उत्तर स्थित बियाडा की 78 एकड़ भूमि पर प्रोजेक्ट लगाने की सहमति प्रदान कर दी। कंपनी के टीम के साथ भाजपा विधायक के अलावा देवांशु किशोर, नगर मंडल भाजपा अध्यक्ष यशवंत कुमार, बरूराज भाजपा मंडल अध्यक्ष श्यामबाबू कुशवाहा, विजय तिवारी भी थे। कंपनी के इस निर्णय से मोतीपुर वासियों में हर्ष व्याप्त हो गया है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 5 years.