blank 15 1

आईआईटी-दिल्ली के इंक्युबेटेड स्टार्टअप गेलियोस मोबिलिटी ने होप नाम का एक इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर का निर्माण किया है. यह स्कूटर 25 किमी/घंटा की गति से चलता है. होप के साथ पोर्टेबल चार्जर और पोर्टेबल लिथियम आयन बैटरी आती है, जिसे घर में उपयोग होने वाले सामान्य प्लग से चार्ज कर सकते हैं. सामान्य बिजली से यह बैटरी 4 घंटे में पूर्ण चार्ज हो जाती है I

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

e25dd0fd 97ae 4236 b0fc 3b4bf318240a

दावा किया जा रहा है कि ‘होप’ पेट्रोल से चलने वाले स्कूटर की तुलना में बहुत सस्ता है. जहां पेट्रोल वाले स्कूटर 2.5 रुपए प्रति लीटर के खर्च से चलते हैं, वहीं ‘होप’ मात्र 20 पैसे प्रति किमी के खर्च से सड़कों पर दौड़ेगा. कंपनी ने कीमत 46,999 रुपए रखी है. ‘होप’ के संस्थापक आदित्य तिवारी ने बताया कि इसकी बैटरी पोर्टेबल होगी I

Also read: ट्रेन में मिलेगी कंफर्म सिट, बिहार से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

9a583b54 f99b 4e35 8b29 3dcd802f1350

यह कम कीमत का और इंटरनेट से कनेक्टेड वाहन होगा. ‘होप’ की बैटरी लगभग तीन घंटे में 80% तक चार्ज हो जाती है. स्कूटर दो तरह की बैटरी के साथ उपलब्ध है. होप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क पर दौड़ता है. मतलब इसको बिना ड्राइविंग लाइसेंस के लिए भी चलाया जा सकता है I

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.