इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) का आगाज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स (MI VS RCB) के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले से होने वाला है. हर टीम चाहती है कि वो जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करे और इसके लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा पूरी जान लड़ा देंगे. हालांकि उसी टीम को इस मैच में जीत मिलेगी जो अच्छा खेल दिखाएगी और साथ ही सटीक प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरेगी. आइए आपको बताते हैं कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है I
मुंबई इंडियंस का बड़ा मैच विनर नहीं खेलेगा!
पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग इलेवन से उनके ओपनर क्विंटन डिकॉक (Quinton de Kock) का नाम गायब रह सकता है. डिकॉक साउथ अफ्रीका से चेन्नई पहुंचे हैं और हो सकता है कि उन्हें टीम आराम दे. ऐसे में टीम की ओपनिंग रोहित शर्मा के साथ इशान किशन कर सकते हैं. मुंबई का मिडिल ऑर्डर बेहद मजबूत है, उनके पास सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और कायरन पोलार्ड जैसे जबर्दस्त टी20 बल्लेबाज हैं. गेंदबाजी में भी टीम के पास ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह जैसे धुरंधर हैं I
बैंगलोर के पास विध्वंसक बल्लेबाज
हमेशा की तरह एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम बल्लेबाजी में मजबूत दिखाई दे रही है. हालांकि इस सीजन में उसने काइल जेमिसन, डैन क्रिश्चियन जैसे ऑलराउंडर जोड़ टीम को संतुलित करने की कोशिश की है. टीम में एक युवा विकेटकीपर मोहम्मद अजहरुद्दीन को भी शामिल किया गया है जो कि ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. गेंदबाजी में हमेशा की तरह चहल और सुंदर पर टीम निर्भर रहने वाली है I
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, जेम्स नीशम, क्रुणाल पंड्या, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन– विराट कोहली, देवदत पडिक्कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुदर, काइल जेमिसन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल.