Site icon APANABIHAR

IAS Success Story: पहले प्रयास में असफलता मिली, तो कोचिंग छोड़कर सेल्फ स्टडी पर फोकस किया और पास की UPSC परीक्षा

maxresdefault 2

आज आपको यूपीएससी (UPSC) परीक्षा 2018 में ऑल इंडिया रैंक 41 प्राप्त कर आईएएस (IAS) अफसर बनने वाले आलोक कुमार (ALOK KUMAR) की कहानी बताएंगे, जिन्हें यह सफलता दूसरे प्रयास में मिली. उनका मानना है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए सेल्फ स्टडी काफी जरूरी है. सेल्फ स्टडी की बदौलत ही उन्होंने इस परीक्षा को पास कर पाया I

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

अक्सर लोग मानते हैं कि यूपी में सफलता प्राप्त करने के लिए कोचिंग काफी जरूरी होती है. आलोक ने भी पहले प्रयास से पहले यूपीएससी (UPSC) की कोचिंग ज्वाइन की और तैयारी की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. असफलता मिलने के बाद उन्होंने कोचिंग छोड़ दी और सेल्फ स्टडी पर फोकस किया I

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

अपनी पुरानी गलतियों को सुधारते हुए आलोक ने सेल्फ स्टडी के दम पर दूसरा प्रयास बेहतर तरीके से किया. इस बार उनकी रणनीति कारगर रही और उन्होंने 41 रैंक प्राप्त कर ली. इस तरह उन्होंने करीब 3 साल में अपना यूपीएससी का सफर पूरा कर लिया I

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

आलोक (ALOK KUMAR) का मानना है कि आप यूपीएससी का सिलेबस देखें और उसके हिसाब से अपना स्टडी मैटेरियल तैयार करें. आप चुनिंदा किताबों के साथ तैयारी करेंगे तो रिवीजन करना आसान होगा. जब आप बार-बार रिवीजन करेंगे तो आप बेहतर परफॉर्म कर I

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

पाएंगे. वे कहते हैं कि अपनी तैयारी के दौरान टेस्ट देकर यह चेक जरूर करें कि आप कहां तक पहुंचे हैं. अपनी तैयारी का एनालिसिस करना बेहद जरूरी होता है. जहां आपको ग़लतियां लगें उन्हें सुधारें और दोबारा बेहतर तरीके से कोशिश करें I

Exit mobile version