blank 36 2

वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका को 28 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने वनडे सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग के प्वॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है। पाकिस्तान की टीम  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए फखर जमान की शतकीय पारी और कप्तान बाबर आजम के 94 रनों की बदौलत 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 292 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

रैंकटीममैचजीतहारटाईनो रिजल्टप्वॉइंट्सनेट रनरेटपेनल्टी ओवर
1इंग्लैंड9450040+0.468
2पाकिस्तान6420040+0.426
3ऑस्ट्रेलिया6420040+0.347
4न्यूजीलैंड3300030+2.352
5अफगानिस्तान3330030+0.527
6बांग्लादेश6330030-0.128
7वेस्टइंडीज6330030-0.876 
8भारत6330029-0.252-1
9जिम्बाब्वे3120010-0.741
10आयरलैंड6150010-1.076
11दक्षिण अफ्रीका312009-0.0871
श्रीलंका
नीदरलैंड

पाकिस्तान की टीम की यह वर्ल्ड कप सुपर लीग में छठे मैच में चौथी जीत थी, जिसके बाद टीम के अब 40 प्वॉइंट्स हो गए हैं, लेकिन बेहतर नेट रनरेट होने के चलते टीम ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल गई है।

इंग्लैंड की टीम प्वॉइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। पाकिस्तान के ऊपर आने से भारत की टीम को नुकसान हुआ है और टीम अब आठवें नंबर पर पहुंच गई है। साउथ अफ्रीका ने इस वनडे सीरीज में महज एक मैच में जीत हासिल की और टीम वर्ल्ड कप सुपर लीग में 11वें नंबर पर है।

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.