blank 1 3

देश भर मे कोरोना के नए ममलों को लेकर दि जा रही चेतावनी भारी पड़ती जा रही है. हाल हि में तेलंगाना के एक गांव में हुई शादी. इस शादी में शामिल हुए 87 मेहमान कोरोना संक्रमित हो गये हैं ।

Also read: सस्ता हुआ सोना, चांदी 90 हजार के पार, जाने आपके शहर में क्या है रेट

इस शादी समारोह मे 370 लोग शामिल हुए थे जिसमे सभी मेहमानों का कोरोना टेस्ट किया गया जिसमे 87 मेहमान कोरोना संक्रमित पाए गए गांव में एक आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है फिलहाल सरकारी अधिकारी इन लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहे हैं और टेस्ट कर रहे हैं।

Also read: 15 मई से बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

navjivanindia 2020 11 700dafb3 0765 4d22 ad4b efb6ee3545a8 5e28568b e015 4958 b6f4 2fd73f7bce80 1 1024x576 1

इस शादी समारोह मे वगल के भी कुछ लोग शामिल हुए थे. और वे लोग भी कोरोना संक्रमित पाए गए जिसमे कई लोगों को निज़ामाबाद के सरकारी जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिला स्वास्थ्य अधिकारियों ने सिद्दापुर गांव में कोविड कैंप शुरू किया है।

Also read: बिहार, जसीडीह के रास्ते चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया व रुट

रविवार को राज्य में कोरोना के कुल 1 हजार 97 नए मामले सामने आए और 6 लोगों कि मौतें भी हुईं. तेलंगाना में अभी कोरोना वायरस के कुल 8 हजार 746 ऐक्टिव मामले हैं।

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.