Road construction in Bihar: बिहार में हर समय लोग जाम की समस्या से परेशान रहते है. लेकिन अब बिहार के ;लोगों को ज्यादा दिन तक जाम की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा. लेकिन अब खबर आ रही है की बिहार में कुल 120 नए बाइपास बनाने का काम किया जाएगा. इसको बनाने में कुल 4410 करोड़ का खर्च होगा.
बिहार में 120 नए बाईपास बनने को लेकर कहा जाता है की अगर इस योजना में देरी होगी तो इसका बजट भी बढ़ाया जा सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार में 120 नए बाईपास बनने में दो साल का समय लग सकता है. 120 नए बाईपास में से जो बाइपास शहरी क्षेत्र में बनाए जाएंगे. वो कम-से-कम सात मीटर चौड़े होंगे.
आपको बता दे की सरकार के इस योजना में सबसे अधिक बेगूसराय जिला को फायदा मिलेगा. बेगूसराय में सबसे अधिक 11 नए बाइपास को बनाने का काम किया जाएगा. इन बाइपास की लंबाई 20.10 KM होगी. इतना ही नही दोस्तों सबसे अधिक लंबा बाइपास कैमूर में भी बनने वाला है.
दोस्तों बिहार के कैमूर जिला में छह बाइपास बनने वाला है. जो की इसकी कुल लंबाई 52 किलोमीटर होगी. जबकि बिहार के कटिहार जिला में सिर्फ चार बाइपास ही बनेगा. लेकिन सबसे खास बात यह है की सबसे अधिक खर्च यही होगा. यहां सबसे लंम्बा 33 किलोमीटर केवल बाइपास पर 419 करोड़ खर्च होने वाला है.