IND vs IRE: दोस्तों टीम इंडिया अभी हाल ही में वेस्टइंडीज टीम से t20 सीरीज हारी है. जिसमें भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव थे. लेकिन अब टीम इंडिया नए कप्तान और नए उकप्तान के साथ आयरलैंड जाकर आयरलैंड टीम से तीन t20 सीरीज मैच खेलेंगे. जिसमें भारतीय टीम के कप्तान Jasprit Bumrah और उपकप्तान Rituraj Gaikwad रहेंगे. यह मुकाबला 18, 20 और 23 अगस्त को होना है.

Jasprit Bumrah, Indian Cricketer
Jasprit Bumrah, Indian Cricketer

टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले लंबे समय से चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से बाहर थे. लेकिन अब वह पूरी तरह से फिट हो गए है. जिससे अब वह आयरलैंड दौरे टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते नजर आएंगे. वहीं आयरलैंड दौरे टीम इंडिया का उकप्तान Rituraj Gaikwad करते नजर आएंगे. हालांकि Rituraj Gaikwad वेस्टइंडीज दौरे भी टीम इंडिया का हिस्सा थे.

शानदार रहा है गायकवाड का करियर

वहीं Rituraj Gaikwad को 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच होने वाले एशियन गेम्स में भारतीय टीम की कप्तान सौंपी गई है. ऋतुराज गायकवाड ने भारत के लिए अभी तक 2 ODI और 9 अंतरराष्ट्रीय t20 मैच खेले है. जिसमें भारत के लिए ODI में 27 रन और t20 में 135 रन बनाएं है. जिसमें उनका 1 शानदार अर्धशतक भी शामिल है. और वही Rituraj Gaikwad ने आईपीएल 2023 में 590 रन बनाएं है. जिसमें उनका 4 शानदार अर्धशतक भी शामिल है.

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेयिंग – 11

वही आपको हम बता दें कि आयरलैंड दौरे भारतीय टीम का स्क्वॉड जसप्रीत बुमराह (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान यह सब प्लेयर शामिल रहेंगे.

हाईलाइट्स

  • पहली मैच Ind vs Ire 18 august
  • दूसरा 20 एवं तीसरा 23 अगस्त को है.
  • तीन मैच की यह सीरिज होने वाली है.
  • हलांकि इस सीरीज में सीनियर खिलाडी को छुट्टी दिया गया है.