Best Electric Scooters भारतीय बाजारों में पिछले कई समय से Electric Scooters की डिमांड बढ़ती ही जा रही है. जिसके कारण अब अधिक से अधिक लोग Electric Scooters को खरीदना चाह रहें है. जो की आज के इस खबर में हम कुछ ऐसे Electric Scooters के बारे में बात करने वाले है कम कीमत में आते है.
दोस्तों इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Hero Electric Optima Electric Scooter का नाम आता है. जिसकी शुरुआती कीमत 67 हजार रुपय से लेकर 85 हजार रुपय तक रखी गई है. कंपनी का कहना है की Hero Electric Optima एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर तक चलेगी.
आपको बता दे की इस लिस्ट में दुसरे नंबर पर Okinawa Praise Pro का नाम आता है. जिसकी मार्केट में बढ़िया बिक्री होती है. Okinawa Praise Pro की कीमत 99 हजार रुपय रखी गई है. और यही इसकी एक्स शोरूम कीमत है. Okinawa Praise Pro एक बार फुल चार्ज होने पर 88 KM तक चलेगी.
वही तीसरे नंबर पर Okaya Faast F2B का नाम आता है. जो एक बार फुल चार्ज होने पर 89 किलोमीटर तक आराम से चलेगी. Okaya Faast F2B की कीमत 91 हजार रुपय रखी गई है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 50 kmph है. और यही Okaya Faast F2B Electric Scooter एक्स शोरूम कीमत भी है.