blank 38 3

बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है | स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.inbsebssresult.com या biharboardonline.bihar.gov.in पर विजिट कर रिजल्ट देख सकते हैं. नीचे दिए फ्रेम में डिटेल भरकर भी रिजल्ट देख सकते हैं | मेहनत किसी की भी बेकार नहीं जाती और न ही शिक्षा का अलख सिर्फ दौलतमंदों के घर में जलता है, बल्कि जो मेहनत करता है, कामयाबी उसी के कदम चूमती है।

Also read: बिहार के इन जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट, जाने 15 मई तक का मौसम

इस बात को इंटरमीडिएट के आए रिजल्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया। बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट: समस्तीपुर में छात्रा ने 407 मार्क्सलाकर ज़िले का नाम रोशन किया है। वह Women’s College Samastipur की छात्रा है।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

शुक्रवार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिय |. इस बार Arts में 77.99 percent, Commerce में 91.4 percent और Science में 76.2 percent छात्र-छात्राओं ने बाज़ी मारी है | इंटर परीक्षा में कुल 10 लाख 45 हजार 950 बच्चे पास हुए हैं | Arts , Commerce और Science तीनों विषयों में लड़कियों ने ही बाजी मारी है | Arts में Madhu Bharti, Commerce में Sugandha Kumari और Science में Sonali Kumari टॉपर रही हैं | Arts में Madhu Bharti के साथ सिमुलतला आवासीय विद्यालय के Kaushal कु Kumar ने भी टॉप किया है |

Also read: बिहार के इन जिलों में 13 मई तक आंधी-बारिश की संभावना, जाने IMD अलर्ट

Inter Arts में Khagaria के आर लाल कॉलेज की छात्रा Madhu Bharti और सिमुलतला आवासीय विद्यालय के कैलाश कुमार ने 92.60 परसेंट के साथ टॉप किया है | तथा इन दोनों को 500 में से कुल 463 अंक मिले हैं | Commerce में Aurangabad के SN Sinha College की छात्रा सुगंधा कुमारी ने 94.2 परसेंट के साथ टॉप किया है | इन्होंने 500 में 471 नंबर हासिल किया है | Science trade में नालंदा जिला के बिहारशरीफ के श्रीमती परमेश्वरी देवी गर्ल्स उच्तर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा सोनाली कुमारी ने 94.20 परसेंट के साथ टॉप किया है | इन्हें भी 500 में 471 अंक मिले हैं |

Science topper Sonali ने बताया कि पहली क्लास से लेकर मैट्रिक तक उनकी पढ़ाई-लिखाई स्कूल और घर में ही हुई है। सरकारी स्कूलों में नामांकन भले करवा लिया था। मगर वे हमेशा घर पर रहकर ही तैयारी करती रही। उसने बताया कि उसकी बड़ी बहन सुरभि कुमारी शहर के नालन्दा कॉलेज में बीएससी पार्ट वन की छात्रा है, जबकि मां गृहिणी हैं। सोनाली ने घर पर ही रह कर बिना कोचीन के टोपर बनी है वह काबिले तारीफ है |

सोनाली आगे बताती है , अच्छे अंक लाने के लिए बहुत ज्यादा पढने की जरुरत नहीं है , बस नियमित रूप से 4-5 घंटे प्रतिदिन की पढाई ही पर्याप्त है | मगर सोनाली इस बात पर जरुर जोर देती है की पढाई की जो रूटीन हमलोग बनाते है , उसका पालन जरुर करें | चाहे कुछ भी हो जाये अपने रूटीन को मत तोड़े | तभी जाकर कुछ हासिल होगा |

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.