Royal Enfield Shotgun 350: अपने वजनदार बाइक के मशहूर Royal Enfield एक बार फिर से मार्केट में तहलका मचाने वाली है. जो की आपको मालुम होगा की कंपनी ने कुछ समय पहले ही Royal Enfield Shotgun 350 की लॉन्च करने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा कंपनी और भी बाइक्स पर तेजी से काम कर रही है.

दोस्तों Royal Enfield Shotgun 350 को कुछ दिन पहले ही टेस्टिंग किया गया है. जो टेस्टिंग के दौरान Royal Enfield Shotgun 350 का नजारा देखने लाइक था. जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा है की इसमें मीटियर 350 वाला इंजन दिया गया है. यह Royal Enfield का जे-सीरीज 349cc इंजन है.
आपको बता दे की Royal Enfield Shotgun 350 के एयर-कूल्ड इंजन से 20.2PS पॉवर और 27Nm का टॉर्क जेनरेट होता है. इतना ही नही दोस्तों Royal Enfield Shotgun 350 में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी है. इसके अलावा भी इस पावरफुल बाइक में पावर फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक को लगाया गया है.
Royal Enfield Shotgun 350 की कीमत को देखा जाए तो Royal Enfield के इस बाइक की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये की आसपास हो सकती है. जब Royal Enfield Shotgun 350 मार्केट में आ जाएगी. तब इसको जावा 42 बॉबर और जावा पेराक जैसे बाइक्स से कड़ी टक्कर मिलेगी.