TVS Electric Scooter: भारतीय बाजारों में इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटर की भारी संख्या में डिमांड है. जिसके कारण दिग्गज इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी TVS बहुत ही जल्द एक नया Electric Scooter पेश करने जा रही है. जिसको लेकर बताया जा रहा है की ये Electric Scooter अगस्त के अंत तक आ सकती है.

दोस्तों इस Electric Scooter को लेकर बताया जा रहा है की ये साल 2018 में पेश किए गए क्रेओन इलेक्ट्रिक स्कूटर पर आधारित होंगे. TVS ने कुछ दिन पहले ही इस Electric Scooter का टीजर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इस Electric Scooter का टीजर UAE में एक कार्क्रम के दौरान किया गया था.
आपको बता दे की TVS के इस Electric Scooter में डिजाइन के रुप में एप्रन, हेडलाइट और इंडिकेटर्स जैसे बहुत से डिजाइन दिया गया है. TVS के इस Electric Scooter को लेकर कहा जाता है. ये क्रेओन ई-स्कूटर कॉन्सेप्ट के जैसा लगता है. जानकारों का कहना है की इसमें स्पोर्टी डिज़ाइन लगाया गया है.
TVS के इस Electric Scooter में 11.76kW इलेक्ट्रिक मोटर लगाया गया है. जिसके कारण यह Electric Scooter सिर्फ 5.1 सेकंड में 0 से 60 किमी घंटा की स्पीड पकर लेगा. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो TVS का आने वाला Electric Scooter स्कूटर टीवीएस एनटॉर्क 125 हो सकता है.