हर घर में स्मार्टफोन है हर किसी के पास मोबाइल है जब से भारत में JIO की एंट्री हुई है. जी हाँ साल 2016 से डिजिटल क्रांति का दौर शुरू हो गया. और तब से सभी के हाथों में स्मार्टफोन दिखना शुरू हो गया है. अगर आपके पास भी है कोई स्मार्टफोन और दूसरा लेना चाहते है तो आपके लिए Realme का एक फ़ोन बेहतर साबित हो सकता है.

Realme 11 Pro+
Realme 11 Pro+

दरअसल हम बात कर रहे है Realme 11 Pro+ फ़ोन के बारे में जो 5G फ़ोन है और यह मोबाइल iPhone के उम्मीदों पर पानी फेरने वाली है. आप भी इस मोबाइल की फीचर्स जान दीवाने हो जायेंगे चलिए जानते है. Realme के इस मोबाइल के फीचर्स के बारे में…

200 MP की कैमरा और 100W की चार्जर

अगर Realme 11 Pro+ मोबाइल की फीचर्स की बात करें तो इस मोबाइल का डिस्प्ले साइज़ 6.7 इंच है. और इस मोबाइल के दो फीचर्स ऐसी है जो इसे अपने आप में सबसे अलग और शानदार बनाती है. यह मोबाइल की कैमरा जो की 200 MP की है वहीँ चार्जर 100W की दमदार है जिससे इसकी पॉवर का अंदाजा लगता है.

अगर आप भी Realme 11 Pro+ की मोबाइल लेना चाहते है तो पहले आपको इसके कीमत के बारे में जान लेनी चाहिए ₹29,595 रुपया इस फ़ोन की कीमत है 5000 mAh की इसकी बैटरी है. 32 MP की फ्रंट कैमरा है. 8 GB RAM के साथ 256 GB इन्टरनल स्टोरेज दिया गया है. तीन खुबसूरत कलर ऑप्शन दिया गया है. ब्लैक ब्राउन एवं ग्रीन सबके अधिक ब्लैक कलर को पसंद किया जाता है.

Realme 11 Pro+ की खास बातें

  • Display Size – 6.7 inches 
  • Rear Camera – 200 MP + 8 MP
  • Front Camera – 32 MP 
  • Battery Capicity – 5000 mAh
  • Charger Type – c
  • Wi-Fi Calling
  • USB OTG Support
  • Supported in India
  • VoLTE
  • Fingerprint sensor
  • Dual SIM: Nano + Nano

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.