Jio New Plan : अगर आपके पास भी जिओ की सिम है और आप जिओ की इन्टरनेट यूज करते है और आप उसके महंगे प्लान से परेशान है. दोस्तों कुछ महीने पहले (TRAI -Telecom Regulatory Authority of India) ने सभी टेलिकॉम कंपनी को यह आदेश दिया था की सभी टेलिकॉम कंपनी अपने प्लान को 28 दिन की जगह 30 दिन करें.
और इसके लिए TRAI ने महज 60 दिनों की समय सीमा भी निर्धारित की थी लेकिन उसका कोई असर नहीं हुआ आज भी उन कंपनी के प्लान उतने ही महंगे और उतने ही समय के लिए है. लेकिन Jio ने अपनी एक नई प्लान की लॉन्चिंग करके अपने ग्राहकों को एक सौगात दी है दरअसल यह प्लान पुरे 30 दिनों की है.
Jio ने लॉन्च किया नया प्लान
दरअसल जिओ ने एक प्लान लॉन्च की है जिसके अंतर्गत लोगों को 30 दिनों तक के लिए फ्री में प्लान चलाने का मौका दिया जा रहा है. दरअसल जिस तरह जिओ ने शुरूआती समय में फ्री कलिंग और डाटा दिया था. उसी तरह जिओ के यह पोस्टपेड प्लान के तहत मिलने वाला है.
JIO की इस प्लान की कीमत है 399 रूपये
दरअसल हम जिस प्लान के बारे में बात कर रहे है उसकी कीमत 399 रूपये है. और इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है. और इस प्लान में मिलने वाली सुविधा की बात करें तो इस प्लान में 75 GB डाटा मिलते है. और इसके अलावा इसमें एक अतिरिक्त 10 रूपये का रिचार्ज कूपन भी दिए जायेंगे जिससे आपको उसका अलग 3 एड एंड ऑन कनेक्शन का फायदा मिलेगा.