Suzuki Access 125 Variant: लोकप्रिय वाहन निर्माता कंपनी Suzuki एक बार फिर से मार्केट में धमाल मचाने वाली है. जिसके लिए कंपनी ने अपने सबसे किफायती स्कूटर Suzuki Access 125 का नया डुअल-टोन कलर वेरिएंट पेश कर दिया है. Suzuki Access 125 का नया वेरिएंट पर्ल शाइनिंग बेज/पर्ल मिराज व्हाइट कलर में आई है.

दोस्तों Suzuki Access 125 का नया वेरिएंट 85,300 रुपये की कीमत में लॉन्च हुआ है. जो की यही इसकी शुरुआती कीमत भी है. Suzuki Access 125 का नया वेरिएंट 4 अगस्त, 2023 से भारतीय बाजारों में डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी. जिससे ग्राहक आसानी से इसे खरीद पाएंगे.
आपको बता दे की Suzuki Access 125 के नया वेरिएंट में शाइनिंग बेज भी दिया जाता है. इतना ही नही Suzuki Access 125 के नया वेरिएंट स्पेशल एडिशन में आता है. इसकी कीमत को देखा जाए तो Suzuki Access 125 के नया वेरिएंट 85,300 रुपये से लेकर 90,000 रुपये तक रखा गया है.
Suzuki Access 125 Variant ब्लूटूथ-इनेबल्ड डिजिटल कंसोल में देखने को मिलेगा. नई Suzuki Access 125 में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के जैसे बहुत से फीचर्स दिए गए है. जो की इसमें 124cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है. Suzuki Access 125 का यह इंजन सीवीटी में देखने को मिलेगा.