Tata Altroz CNG Features: टाटा मोटर्स की हर कार भारतीय बाजारों में खूब बिकती है. जो की आपको याद होगा की कुछ समय पहले टाटा मोटर्स की सीएनजी कार Tata Altroz CNG लॉन्च हुई है. सीएनजी कार Tata Altroz एक हैचबैक कार है. इसकी शुरुआती कीमत 7.55 लाख रुपये है. बताया जा रहा है की यह भारत की पहली सीएनजी हैचबैक कार है.

यह भी पढ़ें : इस दिन लॉन्च होगा Tata Punch iCNG, दिया जाएगा बहुत ही बड़ा बूट स्पेस
दोस्तों Tata Altroz CNG सनरूफ के साथ पेश की गई है. इसके अलावा भी इस कार में बहुत से फीचर्स मौजूद है. जो खरीदार को पसंद आ सकते है. ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ भी Tata Altroz CNG लाइ गई है. ज्यादातर सीएनजी कारों में सिंगल-सिलेंडर सेटअप का उपयोग किया जाता है. इससे बढ़िया बूट स्पेस मिलता है.
आपको बता दे की Tata Altroz CNG में सीएनजी मोड में स्टार्ट भी दिया जाता है. इस टेक्नोलॉजी के माध्यम आप आसानी से सीधा सीएनजी मोड में स्टार्ट कर सकते हैं. इसके अलावा बहुत से कारों में स्टार्ट करने के लिए पेट्रोल मोड ऑन करने की जरुरत परती है. इसका मतलब है की अगर आपके गाड़ी में थोड़ा भी पेट्रोल नहीं है तो उसके बाद भी आप सीएनजी कार को स्टार्ट स्टार्ट कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें : Maruti के इन कारों को खरीदने पर मिलेगा 50 हजार से अधिक की छुट, जल्दी उठाए मौका का फायदा
रेन सेंसिंग वाइपर भी इस कार में दिया गया है. इसकी सबसे बड़ी खासीयत यह है की रेन सेंसिंग वाइपर बारिश होने पर ऑटोमैटिकली चालू हो जाएगा. रेन सेंसिंग वाइपर मानसून के मौसम में सबसे अधिक लाभदायक है. जिससे वाहन चालक को ड्राइविंग करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो.