Ather 450S: दोस्तों बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण बहुत ऐसे लोग है. जो पेट्रोल-डीजल वाली वाहन छोड़ इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे है. और देश के मार्केटो में भी इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड ज्यादा हो रही है. इसी के साथ Ather Energy कंपनी के द्वारा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया गया है. जिसका नाम Ather 450S है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी महीने में लॉन्च किया है.

zdddsd
Ather 450S Electric Scooter

यह भी पढ़े:-बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होगी Bajaj Pulsar की Electric Bike, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 200Km

Ather 450S: किन्तु इस एथर 450 एस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 11 अगस्त 2023 से चालू होगा.  एथर 450एस की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का लुक और फीचर्स दोनों ही काफी जबरदस्त और स्मार्ट दिए गए है. Ather 450S की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम कीमत ₹ 1,29,000 से लेकर ₹ 1,30,000 तक रखा है.

की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों को खरीदने में सुविधा के लिए EMI फाइनेंस जैसे सुविधा भी दिया गया है. साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है. की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 115 km की शानदार रेंज देगी. वही कंपनी ने टॉप स्पीड को लेकर कहा है. की यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 90 KMPH की टॉप स्पीड देगी.

यह भी पढ़े:- मात्र 10,000 रुपये देकर ले आए Hero Electric NYX HS500 ER इलेक्ट्रिक स्कूटर, जाने ऑफर की पूरी डिटेल

Ather 450S की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3 किलोवाट-आर की पावरफुल बैटरी पैक दिया गया है. जिसे चार्ज होने में पुरे 4 से 5 घंटे का समय लगता है. फ़िलहाल कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में दिए जाने वाली फीचर्स को लेकर कोई जानकारी नही दिया है. लेकिन अनुमान लगया गया है. की इस Ather 450S में Digital odometer, start button, USB port, Bluetooth connectivity, LED light, tail light, navigation, anti theft alarm के नए और स्मार्ट फीचर्स इस इलेक्ट्रिक में दिए जा सकते है.

हाईलाइट्स

  • Fuel Type – Electric
  • Dealer Showrooms Presence – 83 Cities
  • Top Speed – 90 Kmph
  • Raiding Range – 146 Km
  • Kerb Waight – 111.6 kg
  • Base Price – ₹ 1,29,000
  • Top Model Price – ₹ 1,44,852