Ather 450S: दोस्तों मार्केट में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर चलती है. जिसमे Ather कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर को ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. इस कंपनी की स्कूटर हरेक साल अपने चहेतों के लिए कोई ना कोई नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में पेश करती रहती है. वही कंपनी ने बहुत ही जल्द अपनी एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजारों में पेश करने वाली है. जिसका नाम Ather 450S है.

image 22
Ather 450S

यह भी पढ़े – बाज़ार में Electric Scooter मचाये हुए है तहलका, लोगों को Hero की यह Electric स्कूटर खूब आ रही पसंद कीमत और फीचर्स जान पिघल जाएगा आपका दिल

Ather 450S की शोरूम कीमत

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर नया लुक और बेहतरीन डिज़ाइन के साथ 3 अगस्त को लॉन्च होने वाली है. इस स्कूटर की बुकिंग चालू है. चाहे तो आप भी करवा सकते हो. वही Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर की शोरूम कीमत 1.30 लाख रूपए होगी. जो आपको EMI पर भी मिल सकता है. Ather 450S स्कूटर की अधिकतम स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

Ather 450S की बैटरी क्षमता

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आपको सबसे कम ब्याज की दर से 4,180 रूपए की मासिक आय देने होंगे. Ather 450S स्कूटर में 3kwh की बैटरी क्षमता दी जा सकती है. जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 115km की रेंज दे सकती है. साथ ही Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में सैफ्टी के लिए इसके दोनों पहिया में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े – Activa स्कूटर को मार्केट से गायब करने के लिए आई TVS NTORQ 125, कीमत जान खरीदने के लिए पहुंच जायेंगे शोरूम

Ather 450S की खास फीचर्स

Ather 450S स्कूटर में कुछ खास फीचर्स भी दिए जा सकते है. जैसे पुश बटन स्टार्ट की सुविधा, डिजिटल संधान कंसोल (Digital Sandhan console), डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, एकल सीट का प्रकार, डिजिटल घड़ी, राइडिंग मोड्स, चार्जिंग पॉइंट, इत्यादि. वही Ather 450S स्कूटर का मार्केट में मुकाबला TVS IQUE, OLA S1 PRO जैसे स्कूटर से हो सकता है.