TVS NTORQ 125
TVS NTORQ 125

TVS NTORQ 125: दोस्तों मार्केट में कई सारे कंपनिया की स्कूटर लॉन्च हो रही है. जिसमे TVS कंपनी की स्कूटर की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है. जिसके कारण TVS ने हाल ही में अपनी एक नई स्कूटर को लॉन्च की है. जिसका नाम TVS NTORQ 125 है. TVS कंपनी की यह स्कूटर भारत में बिकने वाले सबसे दमदार स्कूटर की लिस्ट में शामिल है. इस स्कूटर की फीचर्स और माईलेज के सामने Activa स्कूटर फीकी पर गई है.

 TVS NTORQ 125
TVS NTORQ 125

यह भी पढ़े – Ola S1 Air को खरीदने के लिए शोरूम पर हो रही धक्कामुक्की, कीमत है सिर्फ 1.09 लाख रुपये

TVS NTORQ 125 स्कूटर की शोरूम कीमत

TVS NTORQ 125 स्कूटर 6 वेरिएंट और 12 अलग अलग कलरो में उपलब्ध है. जिसकी दिल्ली में शुरआती एक्स-शोरूम कीमत 84,386 रुपए से लेकर 1.04 लाख रुपए तक है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप TVS NTORQ 125 स्कूटर को EMI पर लेना चाहते तो आपको सबसे कम ब्याज की दर से 2810 रुपए की मासिक आय देने होंगे.

TVS NTORQ 125 की तगड़ी इंजन

TVS NTORQ 125 स्कूटर में सिंगल सिलेंडर के साथ 124.8cc का एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 7000 rpm पर 9.38 PS की पावर और 5500 rpm पर 10.5 Nm की टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही TVS NTORQ 125 स्कूटर में सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिया में डिस्क ब्रैक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. और वही इस स्कूटर में 5.8L का फ्यूल टैंक दिया गया है.

यह भी पढ़े – Hero Xoom 110 से भी दमदार इंजन के साथ लॉन्च होने वाली है SYM Joymax Z 300, मिलेगी कई एडवांस फीचर्स

TVS NTORQ 125 स्कूटर की शानदार माईलेज

जिसे फुल करने पर आप 200Km की दूरी आराम से तय कर सकते है. और वही TVS NTORQ 125 स्कूटर 54.33kmpl की माइलेज देती है. साथ ही इस स्कूटर में कुछ नया फीचर्स भी दिया गया है. जैसे सिंक्रोनाइज्ड ब्रेकिंग व्यवस्था, DRLs, डिक्की लाइट (Dicky Light), बाहरी ईंधन भरना, सर्विस दिउ सूचक, Bluetooth मोबाइल कनेक्टिविटी, शटर लॉक, LED Tail Light, डिजिटल रफ़्तार मीटर इत्यादि.