Yamaha XSR 155: दोस्तों Yamaha कंपनी पिछले कई सालों से मार्केट में अपनी कोई ना कोई नई बाइक अपने ग्राहकों के लिए पेश करती रहती है. जिससे मार्केट में इन कंपनी की बाइक की डिमांड भी अधिक रहती है. वहीं यामाहा कंपनी ने कुछ दिन पहले ही मार्केट में अपनी एक नई बाइक को लॉन्च की है. जिसका नाम Yamaha XSR 155 है. कंपनी ने इस बाइक को नया लुक और बेहतरीन डिजाइन में लॉन्च किया है. जिसे भारतीय लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Yamaha XSR 155
Yamaha XSR 155

यह भी पढ़े – 125cc सेगमेंट में राज कर रही Hero की ये बाइक, मिल रही 55kmpl माइलेज के साथ बहुत से फीचर्स

Yamaha XSR 155 बाइक की शोरूम कीमत

Yamaha XSR 155 बाइक 1 वेंरिएंट ऑप्शन के साथ उपलब्ध है. जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है. जो EMI पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस बाइक को EMI पर खरीदना चाहते हो तो आप 15000 के डाउन पेमेंट पर ही खरीद सकते हो और बचे हुए बाकी की रकम को 2800 रुपए की मासिक आय देने होंगे. Yamaha XSR 155 बाइक कई खूबसूरत कलरों में उपलब्ध है. जैसे व्हाइट, रेड, हेरिटेज, ग्रीन वांडरलस्ट, ब्लैक एलीगेंस, प्रीमियम ग्रे इत्यादि.

Yamaha XSR 155 बाइक की तगड़ी इंजन

Yamaha XSR 155 बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 155cc का BS6 इंजन दिया गया है. जो 10000 rpm पर 19.3 PS की पावर और 8500 rpm पर 14.7 NM की टॉर्क उत्पन्न करता है. साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके अगले पहिया में 282 मिमी का डिस्क ब्रैक और पिछले पहिया में 220 मिमी का डिस्क ब्रैक दिया गया है. वहीं Yamaha XSR 155 बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 10L का है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 48.58Kmpl प्रति लीटर की हिसाब से माइलेज देती है.

यह भी पढ़े – नए अवतार में फिर से लॉन्च होने वाली है Bajaj Discover 125, इंजन मिलेगी पावरफुल

Yamaha XSR 155 बाइक की एडवांस फीचर्स

Yamaha XSR 155 बाइक की अधिकतम स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा की है. साथ ही इस बाइक में अनेकों तरह के एडवांस फीचर्स भी दिया गया है. जैसे LED हेडलैंप, LED टेललैंप और गोल आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्यूल मीटर, गियर इंडिकेटर, ट्रिप इंडिकेटर(Trip indicator) इत्यादि. वही Yamaha XSR 155 बाइक का मुकाबला TVS Raider 125, Bajaj Pulsar NS200 और Royal Enfield Bullet 350 से हो सकता है.