Redmi 12c Budget Smartphone: लोकप्रिय मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi अपने पावरफुल फोन के लिए पूरी दुनिया में लोकप्रिय है. जबकि Xiaomi के फोन्स को भारतीय बाजारों में भी खूब पसंद किया जाता है. जैसा की आपको पता होगा की जब से Xiaomi भारतीय बाजारों में आई है तब से कंपनी बजट में ही फोन को पेश करती है.

यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 Ultra पर मिल रहा 17 हजार का डिस्काउंट, Flipkart दे रहा बढ़िया मौका
दोस्तों Xiaomi के पास सभी कीमत में फोन उपलब्ध है. अगर आप भी Xiaomi का कोई सस्ता फोन खोज रहें तो आपके लिए Redmi 12c सबसे बेहतर सवित होगा. आपके जानकारी के लिए बता दे की Redmi 12c को ऑन्लाइन शॉपिंग एप अमेजन पर सेल के लिए लिस्ट किया गया है.
आपको बता दे की Redmi 12c में एक बड़ा सा 6.71 का HD डिस्प्ले दिया जाता है. इसकी सबसे खासीयत यह है की ये 60 hz फ़ास्ट रिफ्रेस रेट को भी स्पॉट करता है. जो ग्राहक के लिए बहुत ही अच्छी बात है. इसमें आप मनपसन्द गेम आसानी से खेल सकते है. जबकि लॉन्च हुआ Samsung का सबसे किफायती फोन
यह भी पढ़ें : OnePlus और Samsung की धड़कनों को बढ़ाने आ रही iQOO Z7 Pro 5G, जाने क्या होगी कीमत
इस खबर में हमने बताया की Redmi 12c को ऑन्लाइन शॉपिंग एप अमेजन पर सेल के लिए लिस्ट किया गया है. लेकिन आप चाहे तो उसके ओरिजिनल कीमत से 1200 रुपये कम कीमत पर खरीद सकते है. जिस समय यह फोन मार्केट में आया था उस समय इसकी कीमत 8.999 रुपये रखी गई थी. लेकिन सेल में इसे आप 8.999 में ही खरीद सकते है.