New Nissan Kicks: भारतीय बाजारों में निसान इंडिया की स्थिति मौजूदा समय में स्थिति कुछ खास नही है. फिर भी पिछले कुछ समय से कंपनी भारतीय बाजारों में सिर्फ मैग्नाइट की बिक्री करती है.जिसके बाद अब कंपनी एक नई किक्स पर बहुत ही तेजी से कार्य कर रही है. इतना ही नही भारतीय सड़को पर इसकी टेस्टिंग भी किया गया है. जहां इसे देखा गया था.
यह भी पढ़ें : मार्केट में आने वाली है Toyota की एमपीवी और एक एसयूवी कारे, सामने आई लॉन्च डेट
दोस्तों New Generation Nissan Kicks की सबसे बड़ी बात यह है की भारत में बिकने वाले किक्स का उत्तराधिकारी नहीं है. जो की अपने आप में ही बहुत बड़ी बात है. इसको लेकर एक खास बात यह है की ग्लोबल किक्स का कोडनेम P15 है. वही इंडियन मॉडल का कोडनेम D15 रखा गया है. जिसका लुक देखते ही बनता है.
आपको बता दे की New Generation Nissan Kicks टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कवर था. इसी से साफ साफ पता चल रहा है की Nissan Kicks क्रॉसओवर अपील कम हो गई है. लेकिन इसके ए-पिलर अभी भी एक क्रॉसओवर की तरह दिखाई दे रहा है. जिसके बाद अब इसका बोनट अब काफी सीधा है.
यह भी पढ़ें : Maruti ने लॉन्च किया सबसे सस्ती Maruti Alto K10 कार, फीचर्स और कीमत देख हर कोई खरीदेगा यह कार
वही New Generation Nissan Kicks में बदलाव होने की कोई उम्मीद नही लग रही है. जबकि आने वाले इस कार में एक 1.6L 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है. जिससे 122 bhp की पावर और 155 Nm का टॉर्क उत्पन होता है. जबकि नए अवतार में फिर से Mahindra जल्द लॉन्च करेगा Mahindra XUV 300 SUV