Yamaha MT03
Yamaha MT03

Yamaha MT03: दोस्तों पिछले कुछ साल से Yamaha कंपनी अपनी शानदार बाइक से पुरे देश में प्रचलित है. और वह भारतीय युवाओं के दिलों पर राज करने के लिए अपनी एक धासुर बाइक Yamaha MT03 को साल 2023 के अगस्त महीने में लॉन्च करने जा रही है. जानकारी के मुताबिक कंपनी इस बाइक को Yamaha MT15 बाइक के डिज़ाइन में लॉन्च करेगी.

Yamaha MT03
Yamaha MT03

यह भी पढ़े – सस्ते कीमत के साथ फिर से भारतीय बाजारों में वापसी करने के लिए तैयार है Bajaj Dominar 400, देगी एक साथ कई एडवांस फीचर्स

Yamaha MT03 बाइक की शोरूम कीमत

Yamaha MT03 बाइक की लॉन्च होने से पहले ही इसकी पूरी जानकारियां लीक हो गई है. यानि की यह बाइक भारत में 1 वेरिएंट और दो कलरों में लॉन्च होगी. जिसकी शुरआती एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.3 लाख रूपए से लेकर 3.5 लाख रूपए तक जा सकती है. जो आपको EMI पर भी उपलब्ध मिल सकता है. Yamaha MT03 बाइक की कुल वजन 169 Kg का है.

Yamaha MT03 बाइक की तगड़ा इंजन

Yamaha MT03 बाइक में 321cc का BS6 इंजन दिया जा सकता है. जो 10750 rpm पर 41.4 PS की पावर और 9000 rpm पर 29.6 Nm का टार्क जनरेट कर सकता है. साथ ही इस बाइक में सैफ्टी के लिए इसके दोनों टायरों में हैवी डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. और वही Yamaha MT03 बाइक की इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

यह भी पढ़े – 65 kmpl की शानदार माइलेज के साथ hero फिर से लॉन्च करेगा अपनी NEW Hero Hunk बाइक, नए लुक के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Yamaha MT03 बाइक की एडवांस फीचर्स

Yamaha MT03 बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 14 लीटर का दिया जा सकता है. जो लगभग 35 – 40Kmpl तक की माईलेज दे सकती है. Yamaha MT03 बाइक में कुछ नए फीचर्स भी दिए जा सकते है. जैसे डुअल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), USB मोबाइल चार्जेर, स्टैंड इंडिकेटर (stand indicator), राइटिंग मोड इत्यादी.