Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400

Bajaj Dominar 400: दोस्तों Bajaj कंपनी की बाइक पिछले कई वर्षों से अपनी शानदार माइलेज देने से प्रचलित हैं. इसलिए वह फिर से भारतीय बाजारों में अपनी Bajaj Dominar 400 को पेश करने वाली है. इस बाइक को साल 2019 में पूरी तरह बंद कर दिया गया था. लेकिन कंपनी फिर से इस बाइक को बहुत ही जल्द भारतीय बाजारों में लॉन्च कर दी जायेगी.

 Bajaj Dominar 400
Bajaj Dominar 400

यह भी पढ़े – लॉन्च हुआ होंडा की Honda Monkey 125cc बाइक, मिलेगी अनोखी फीचर्स

Bajaj Dominar 400 बाइक की शोरूम कीमत

नई Bajaj Dominar 400 बाइक की पूरी जानकारियां सामने नहीं आई है. इसलिए हम पुरानी Bajaj Dominar 400 बाइक के बाड़े में बताने जा रहे है. यह बाइक आपको 1 वेरिएंट और 3 कलर्स में देखने को मिलेगा. जिसकी शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत लगभग 1.63 लाख रुपए है. Bajaj Dominar 400 बाइक में सिंगल सिलेंडर के साथ 373cc का BS6 इंजन दिया गया है.

Bajaj Dominar 400 बाइक की माईलेज

जो 8000rpm पर 40PS की पॉवर जनरेट करता है. जबकि वही यह बाइक 6500rpm पर 35Nm की टार्क जनरेट करती है. साथ ही Bajaj Dominar 400 बाइक में सेफ्टी के लिए इसके दोनों टायरों में डिस्क ब्रैक (Disc Brake) का इस्तेमाल किया गया है. और वही Bajaj Dominar 400 की फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर का है. जो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 35Kmpl प्रति लीटर कि हिसाब से माइलेज देती है.

यह भी पढ़े – लॉन्च हुआ TVS Apache RR 310 बाइक, मिलेगी 312.2cc की तगड़ा इंजन

Bajaj Dominar 400 बाइक की एडवांस फीचर्स

Bajaj Dominar 400 बाइक में कुछ खास फीचर्स दिया गया है. जैसे डिजिटल ऑडोमीटर (digital odometer), डिजिटल टैकोमीटर (digital tachometer), ड्यूल चैन एवीएस सिस्टम (Dual Chain AVS System), फ्यूल गैज (fuel gauge), USB मोबाइल चार्जर (usb mobile charger), स्टैंड इंडिकेटर (stand indicator), इंजन ऑफ़ – ऑन बटन, डिजटल ट्रीपमीटर (Digital tripmeter) इत्यादि.