Honda Monkey 125cc: विदेशी बाइक निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजारों के अलावा और भी मार्केट में अपने बाइक्स की बिक्री करती है. इसी बीच अब खबर आ रही है की कंपनी ने कुछ दिन पहले ही थाईलैंड के बाजार में Honda Monkey के नए लाइटनिंग एडिशन को लॉन्च कर दी है. जो की होंडा की यह बाइक 125cc में देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें : धासूर इंजन और शानदार माइलेज के साथ फिर से लॉन्च होने जा रही है TVS Victor, मिलेंगे एक साथ कई एडवांस फीचर्स
दोस्तों कहा जा रहा है की Honda Monkey 125cc बाइक का लुक देखने में बेहद ही खूबसूरत है. जो की इसके नए एडिसन में कंपनी ने कई अपग्रेड किए है. जिसमे नया पेंट स्कीम, कॉस्मेटिक बदलाव जैसे चीज शामिल है. जानकारों की माने तो कंपनी ने इसे थोरा ही प्रीमियम बनाया है. जिसके कारण अब इसकी कीमत भी बढ़ गई है.
आपको बता दे की थाईलैंड में Honda Monkey 125cc बाइक को लगभग 2.59 लाख रुपये में लॉन्च हुआ है. जबकि Honda Monkey 125cc बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत लगभग 2.38 लाख रुपये रखी गई है. जबकि 65 km की बेहतरीन रेंज के साथ Okinawa ने लॉन्च किया अपनी सबसे सस्ती Electric Scooter
Honda Monkey 125cc बाइक को अपग्रेड करने के कारण इसकी कीमत भी बढ़ी है. दोस्तों इस बाइक को ब्राइट येलो कलर के शेड के साथ बनाया गया है. इतना ही नही इसमें अप-साइड-डाउन (USD) फार्क, फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स के जैसे येलो शेड दिखाई देता है. साथ ही इस बाइक में 125cc की क्षमता का इंजन दिया गया है.