Honda Monkey
Honda Monkey

Honda Monkey 125cc: विदेशी बाइक निर्माता कंपनी होंडा भारतीय बाजारों के अलावा और भी मार्केट में अपने बाइक्स की बिक्री करती है. इसी बीच अब खबर आ रही है की कंपनी ने कुछ दिन पहले ही थाईलैंड के बाजार में Honda Monkey के नए लाइटनिंग एडिशन को लॉन्च कर दी है. जो की होंडा की यह बाइक 125cc में देखने को मिलेगी.

Also read: Buy 2018 model HERO HF DELUXE at a price even lower than a smartphone, offer creates a buzz.

Honda Monkey
Honda Monkey

यह भी पढ़ें : धासूर इंजन और शानदार माइलेज के साथ फिर से लॉन्च होने जा रही है TVS Victor, मिलेंगे एक साथ कई एडवांस फीचर्स

Also read: Despite Immense Efforts, Tata Motors Faces Setback: Sales Drop Significantly After Putting in Heart and Soul

दोस्तों कहा जा रहा है की Honda Monkey 125cc बाइक का लुक देखने में बेहद ही खूबसूरत है. जो की इसके नए एडिसन में कंपनी ने कई अपग्रेड किए है. जिसमे नया पेंट स्कीम, कॉस्मेटिक बदलाव जैसे चीज शामिल है. जानकारों की माने तो कंपनी ने इसे थोरा ही प्रीमियम बनाया है. जिसके कारण अब इसकी कीमत भी बढ़ गई है.

Also read: Increase in Maruti Suzuki’s Sales, Sells 1,64,439 Units

आपको बता दे की थाईलैंड में Honda Monkey 125cc बाइक को लगभग 2.59 लाख रुपये में लॉन्च हुआ है. जबकि Honda Monkey 125cc बाइक के स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत लगभग 2.38 लाख रुपये रखी गई है. जबकि 65 km की बेहतरीन रेंज के साथ Okinawa ने लॉन्च किया अपनी सबसे सस्ती Electric Scooter

Also read: If you haven’t seen the new design of the Renault Duster, then you haven’t seen anything, check it out quickly!

यह भी पढ़ें : One Electric Motorcycle Kridn बाइक फुल चार्ज होने पर देती है 115Km की रेंज, कीमत जान आप खरीदने के लिए पहुंच जाएंगे शोरूम

Honda Monkey 125cc बाइक को अपग्रेड करने के कारण इसकी कीमत भी बढ़ी है. दोस्तों इस बाइक को ब्राइट येलो कलर के शेड के साथ बनाया गया है. इतना ही नही इसमें अप-साइड-डाउन (USD) फार्क, फ्यूल टैंक, साइड पैनल्स के जैसे येलो शेड दिखाई देता है. साथ ही इस बाइक में 125cc की क्षमता का इंजन दिया गया है.

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost...