नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सदन के अंदर नहीं बल्कि सड़क पर युवाओं के साथ मार्च करते नजर आएंगे। जी हां, तेजस्वी यादव आज युवा आरजेडी की तरफ से विधानसभा घेराव करने निकलेंगे।
युवा आरजेडी में बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, महंगाई, भ्रष्टाचार, शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रखा है और तेजस्वी यादव खुद इसका नेतृत्व करेंगे।
हालांकि तेजस्वी यादव के इससे मार्च को जिला प्रशासन ने अपनी मंजूरी नहीं दी है।
असम के तिनसुकिया में रैली को संबोधित करने के बाद तेजस्वी यादव सोमवार की शाम ही पटना लौट गए थे।
तेजस्वी यादव ने पटना पहुंचते ही ऐलान कर दिया था कि वह विधानसभा घेराव के कार्यक्रम में शामिल होंगे।
सुबह 10 बजे से गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर पर आरजेडी के युवा कार्यकर्ता इकट्ठे होंगे और 11:30 बजे नेता प्रतिपक्ष के नेतृत्व में विधानसभा घेराव के लिए मार्च से शुरू होगा।
माना जा रहा है कि इस मार्च को जिला प्रशासन आगे नहीं बढ़ने देगा। युवा आरजेडी के मार्च को देखते हुए प्रशासन ने भी तैयारी कर ली है।
मार्च से शुरू होने के पहले नेता प्रतिपक्ष एक तेजस्वी यादव आज सुबह 10 बजे एक प्रेस वार्ता भी करेंगे। तेजस्वी यादव 10 सर्कुलर स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर प्रेस को संबोधित करेंगे।
संभव है कि युवा आरजेडी के मार्च को प्रशासन की तरफ से मंजूरी नहीं मिलने के मसले पर भी तेजस्वी अपनी बात रखेंगे।