TVS Victor 150
TVS Victor 150

TVS Victor 150: दोस्तों पिछले कई वर्षों से TVS कंपनी की बाइक को भारतीय लोगों द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है. जिसके चलते TVS ने साल 2023 में दिवाली के शुभ अवसर पर अपनी एक पुरानी बाइक TVS Victor को नए अपडेट में लॉन्च करने वाली है. जिसका नाम TVS Victor 150 रखा गया है.

 TVS Victor 150
TVS Victor 150

यह भी पढ़े – 60 kmpl की शानदार माइलेज के साथ Honda जल्द ही लॉन्च करेगा Honda Sp 160 बाइक, किलर लुक के साथ मिलेंगे धासु फीचर्स

TVS Victor 150 बाइक की शोरूम कीमत

TVS Victor 150 को लॉन्च करने के बाद इसकी कीमत में भी कुछ बढ़ोतरी की जा सकती है यानी कि इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹90000 से लेकर ₹95000 तक हो सकती हैं. खबरों के मुताबिक कंपनी इस बाइक को 150cc इंजन के साथ लॉन्च करेगी जो 7500 rpm पर 12bhp की पावर जनरेट कर सकती हैं.

TVS Victor 150 बाइक की शानदार माईलेज

TVS Victor 150 बाइक में 6 गियरबॉक्स भी दिए जा सकते हैं. साथ ही इस बाइक में सेफ्टी के लिए इसके अगले टायरों में डिस्क ब्रैक और पिछले टायरों में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. और वही TVS Victor 150 बाइक में 8 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दी जा सकती है. जो 1 लीटर पेट्रोल में लगभग 55-60Kmpl तक की माइलेज दे सकती है.

यह भी पढ़े – मार्केट में आते ही धमाल मचाएगी Honda Monkey की यह 125cc की अजीबोगरीब बाइक जान लीजिये क्या होगी इसमें खास चीजे….

TVS Victor 150 बाइक में आने वाले नया फीचर्स

जानकारी के मुताबिक TVS Victor 150 में कुछ नया फीचर्स भी दिए जा सकते हैं जैसे ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी (Bluetooth mobile connectivity), यूएसबी चार्जर पोर्ट (usb charger port), दो राइटिंग मोड, डिजिटल स्पीडोमीटर (Digital speedometer), डिजिटल टैकोमीटर, फ्यूल गैज, स्टैंड इंडिकेटर (stand indicator) इत्यादि.