Honda Sp 160: दोस्तों देश में टू व्हीलर के मामले में मशहुर कंपनी Honda अपने कोई न कोई बाइक को लेकर मार्केट में हमेसा चर्चा बना रहता है. और हर महीने अपने नए नए वाहन को मार्केटो में उतारते रहता है. जिसके साथ हौंडा कंपनी अपनी एक नयी बाइक लॉन्च करने जा रहा है. जिसका नाम Honda Sp 160 है. कंपनी इस बाइक को लॉन्च को लेकर कहा है.

यह भी पढ़े:- नए अवतार में आ रही है Yamaha Fascino 125, पापा की परियों हुई फ़िदा, जाने क्या है खुबिया
Honda Sp 160 बाइक की लॉन्चिंग डेट और कीमत
Honda Sp 160 को दिवाली के सुभ अवसर पर लॉन्च किया जायेगा. इस दिवाली पर लॉन्च होने वाली बाइक की कीमत को लेकर कंपनी ने अभी तक कोई ठोस जानकारी नही दिया है. किन्तु कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के माध्यम से बताया गया है. की इस Honda Sp 160 बाइक की कीमत लगभग 1.09 लाख से लेकर 1.25 लाख तक दिया जा सकता है. वही Yamaha R15 को मार्केट से हटाने आ रही Hero Karizma बाइक, मिलेगी शानदार लुक
Honda Sp 160 बाइक की लुक और फीचर्स
Honda Sp 160 का शोरूम प्राइस होगा. साथ ही इस लॉन्च होने वाली बाइक को खरीदने के लिए EMI प्राइस की सुविधा भी दिया जायेगा. कंपनी ने इस बाइक की लुक और फीचर्स को लेकर कहा है. की इस लॉन्च होने वाली नयी Honda Sp 160 बाइक की लुक और फीचर्स दोनों ही नए और बेहतरीन दिए जाएंगे. इंजन को लेकर बताया गया है.
Honda Sp 160 बाइक की इंजन और माइलेज
Honda Sp 160 में 162.7 cc का पावरफुल सिंगल सिलेंडर इंजन दिए जाएंगे. जो 12.9 पॉवर की बीएचपी और 14 NM का पीक टॉर्क उत्पन करेगा. माइलेज को लेकर कहा गया है. की यह जल्द लॉन्च होने वाली बाइक 60 kmpl की शानदार माइलेज देने में सक्षम होगी. साथ ही इस Honda Sp 160 बाइक में 5 स्पीड तक का मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जायेगा. और 12 लीटर की फ्यूल टैंक क्षमता भी दिया जायेगा.