Yamaha Fascino 125
Yamaha Fascino 125

Yamaha Fascino 125: दोस्तों मार्केट में अभी दो पहिया वाहन में स्कूटर की सेल बहुत ही अधिक होने लगी है. जिसके चलते सभी बाइक निर्माता कंपनी अपनी स्कूटर पर काम कर रही है. तो वही दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी Yamaha ने साल 2025 तक भारतीय बाजारों में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्कूटर्स Yamaha Fascino 125 को नई अपडेट में लॉन्च करने वाली है.

Yamaha Fascino 125
Yamaha Fascino 125

यह भी पढ़े – रतन टाटा की पसंदीदा कार Tata Nano जल्द ही आएगी Electric वर्जन में, मिलेगी पहले से ज्यादा फीचर्स

Yamaha Fascino 125 स्कूटर की शोरूम कीमत

Yamaha Fascino 125 को अपडेट करने के बाद इसकी कीमत पहले स्कूटर की कीमत के हिसाब से ₹10000 ज्यादा हो सकती है. यानी की इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत लगभग ₹90000 रुपए हो सकती है. साथ ही Yamaha Fascino 125 स्कूटर की कीमत के साथ-साथ इंजन से लेकर इसके माईलेज और फीचर्स में भी बदलाव किया जा सकता है.

Yamaha Fascino 125 स्कूटर की शानदार माईलेज

Yamaha Fascino 125 स्कूटर को अपडेट करने के बाद इसमें 125cc का BS6 इंजन दिया जा सकता है. जो 8.2 PS और 10.3 NM का टॉर्क जनरेट कर सकती है. वही इसके इंजन को ठंडा रखने के लिए इसमे एयर कुल्ड सिस्टम भी दिया जा सकता है. Yamaha Fascino 125 स्कूटर में 5.2L का फ्यूल टैंक क्षमता दी जा सकती है. जो 70Kmpl तक की माइलेज दे सकती है.

यह भी पढ़े – शोरूम पर धड़ल्ले से बिक रही है यह Electric Scooter, फुल चार्ज में दौरेगी 145KM

Yamaha Fascino 125 स्कूटर की नया फीचर्स

Yamaha Fascino 125 स्कूटर में सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रैक और रीयर में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही Yamaha Fascino 125 स्कूटर की फीचर्स में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है जैसे यूएसबी मोबाइल चार्जर (USB Mobile Charger), नेवीगेशन,स्टैंड इंडिकेटर (stand indicator), डिक्की में दो हेलमेट रखने की जगह इत्यादि.